खंडवा। जिले के छैगांवमाखन थाना क्षेत्र के छैगांवमाखन गांव में बुरहानपुर रोड पर महिला ने घास और टीन से बने अपने ही घर में आग लगा दी. आग लगाने का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. महिला और पति में अक्सर विवाद होते थे. जिसके चलते आज महिला ने घर में ही आग लगा दी. घटना के समय घर में पति और दो छोटी बेटियां मौजूद थी. लेकिन इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.
आग लगने से आसपास के रहवासियों में अफरा तफरी मच गई. वही सूत्रों के मुताबिक पति और पत्नी दोनों में पहले भी विवाद होते रहे हैं, महिला की दो बेटियां हैं. जानकारी के मुताबिक महिला गर्भवती थी. महिला के अनुसार पति उसके चरित्र पर शंका करता था जिसके चलते उसने तैश में आकर घर को ही आग के हवाले कर दिया.