खंडवा। कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के विवादित बयान पर पूर्व मंत्री और हरसूद विधायक विजय शाह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि इस बयान पर न तो देश का कोई नागरिक भरोसा कर सकता और न ही इसे स्वीकार कर सकता है.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपने बयान में गैर मुसलमान युवाओं पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने का बड़ा आरोप लगाया है. जिसके बाद से वे विपक्षी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. जबकि उनकी अपनी पार्टी के नेता इसे उनका निजी बयान बता रहे हैं.
दिग्विजय सिंह अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. खास बात यह है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद की दौड़ में दिग्विजय सिंह का नाम भी शामिल है.