खंडवा। जिले में ग्रीन खंडवा मिशन को पूरा करने के लिए वृक्ष मित्रों के द्वारा त्रिवेणी यात्रा निकालकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया. इसके तहत लोगों को नीम, आंवला और बबूल के पौधे निशुल्क वितरित किए गए. इसके साथ स्वच्छ और ग्रीन बनाने की शपथ भी दिलाई.
मिशन ग्रीन खंडवा के तहत लोगों को पर्यावरण के प्रति किया जागरूक, देखें खबर - निगम समाजसेवी संस्था
जिले में मिशन ग्रीन खंडवा के तहत वृक्षमित्रों द्वारा शहरवासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही निशुल्क पौधे भी वितरित किए गए.
![मिशन ग्रीन खंडवा के तहत लोगों को पर्यावरण के प्रति किया जागरूक, देखें खबर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4304552-thumbnail-3x2-khandawa.jpg?imwidth=3840)
मिशन ग्रीन खंडवा
खंडवा। जिले में ग्रीन खंडवा मिशन को पूरा करने के लिए वृक्ष मित्रों के द्वारा त्रिवेणी यात्रा निकालकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया. इसके तहत लोगों को नीम, आंवला और बबूल के पौधे निशुल्क वितरित किए गए. इसके साथ स्वच्छ और ग्रीन बनाने की शपथ भी दिलाई.
मिशन ग्रीन खंडवा के तहत लोगों को किया जागरूक
मिशन ग्रीन खंडवा के तहत लोगों को किया जागरूक
Intro:खंडवा - ग्रीन खंडवा मिशन को पूरा करने के लिए आज खंडवा में वृक्ष मित्रों के द्वारा त्रिवेणी यात्रा निकालकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया इसी के तहत लोगों को त्रिवेणी (नीम,आवंला,बबूल) के पौधे वितरित किए गए साथ ही खंडवा को स्वच्छ और ग्रीन बनाने की शपथ भी दिलाई गई.
Body:दरअसल स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में खंडवा को पहले स्थान पायदान पर लाने की क़वायद के निगम समाजसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर शहर को स्वच्छ हरा भरा करने की कवायद में जुटा हैं. इसी के चलते आज "मिशन ग्रीन खंडवा" नामक संस्था के वृक्षमित्रों द्वारा अभियान चलाया जा रहा हैं इसके लिए सदस्यों ने आज बड़ी संख्या में वृक्षमित्रों द्वारा त्रिवेणी यात्रा निकाली गई. यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा शामिल हुए इसके बाद खंडवा को स्वच्छ और हरा भरा रखने की शपथ दिलाई गई. साथ ही आम लोगों को निशुल्क पौधे वितरित किए.
Byte - वृक्षमित्र Conclusion:कार्यक्रम में स्थानीय सांसद नंदकुमार चौहान विधायक देवेंद्र वर्मा, महापौर सुभाष कोठारी मौजूद रहे.
Byte - नंदकुमारसिंह चौहान सांसद खंडवा
Body:दरअसल स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में खंडवा को पहले स्थान पायदान पर लाने की क़वायद के निगम समाजसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर शहर को स्वच्छ हरा भरा करने की कवायद में जुटा हैं. इसी के चलते आज "मिशन ग्रीन खंडवा" नामक संस्था के वृक्षमित्रों द्वारा अभियान चलाया जा रहा हैं इसके लिए सदस्यों ने आज बड़ी संख्या में वृक्षमित्रों द्वारा त्रिवेणी यात्रा निकाली गई. यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा शामिल हुए इसके बाद खंडवा को स्वच्छ और हरा भरा रखने की शपथ दिलाई गई. साथ ही आम लोगों को निशुल्क पौधे वितरित किए.
Byte - वृक्षमित्र Conclusion:कार्यक्रम में स्थानीय सांसद नंदकुमार चौहान विधायक देवेंद्र वर्मा, महापौर सुभाष कोठारी मौजूद रहे.
Byte - नंदकुमारसिंह चौहान सांसद खंडवा