खंडवा। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दो और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. एक मरीज खंडवा के रमा कॉलोनी जबकि दूसरा मामला पंधाना नगर का है. दो नए मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है.
13 की हुई कोरोना से मौत
एक जून यानी सोमवार को 61 संदिग्ध लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे. 46 सैंपल रिपोर्ट में से 2 की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. जबकि 44 नेगेटिव रिपोर्ट मिली है. अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 250 हो गई है. 206 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके है. जिले में रिकवरी रेट 88 प्रतिशत हो गया है. खंडवा में कोरोना वायरस से 13 लोगों की जान जा चुकी है.
पंधाना में कोरोना संक्रमित मरीज
पहला पॉजिटिव मामला रमा कॉलोनी का था, लेकिन दूसरा मामला पंधाना में मिला है. रिपोर्ट मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मोहल्ले को कंटेनमेंट घोषित कर दिया है. स्क्रीनिंग और सैंपल लेने की प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई है. बीएमओ ने बताया कि पंधाना में पॉजिटिव मरीज मिलने से हर मोहल्ले और गली में डोर- टू-डोर जाकर स्क्रीनिंग और सर्वे का कार्य किया जायेगा. अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति या सर्दी, खासी, सांस लेने में तकलीफ, बुखार वाला मरीज मिलता है तो उसकी कोरोना की तत्काल जांच भी की जाएगी.
पंधाना में मिला पॉजिटिव मरीज एक बिजनेसमैन है. तेज बुखार की शिकायत होने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. शुरुआती जांच में फेफड़ों पर इंफेक्शन बताया गया, जिसके बाद 30 मई को दोबारा खंडवा में इलाज के लिए लाया गया. डॉक्टरों ने कोरोना परीक्षण के लिए सैम्पल लेने के बाद मरीज को इंदौर के एमवॉय हॉस्पिटल रेफर कर दिया था. मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.
एसडीएम राहुल गुप्ता ने मोहल्ले को कंटेनमेंट करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. इसले अलावा एसडीएम और तहसीलदार विजय सेनानी ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. सीएमओ मंशाराम बड़ोले ने अपनी नगर परिषद की पूरी टीम के साथ पहुंचकर मोहल्ले को सैनिटाइज भी करवाया. 18 परिवार के 104 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया है. वहीं कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लिए जाएंगे.
जिले में अब तक 3070 जांच के लिए सैम्पल लिए जा चुके है. इनमें से 2 हजार 614 सैम्पल रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. वहीं 244 रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है. वहीं 6 सैम्पल इंदौर और भोपाल मेडकिल कॉलेज में इलाज करा रहे मरीजों से लिए गए हैं.