खंडवा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, खंडवा के सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. ओंकारेश्वर नगर में भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता सभा में शामिल हुए.
भाजपा नगर अध्यक्ष लिलाधर खण्डेलवाल ने कहा कि हमारे बीच से एक सशक्त नेता चले गए. नंदू भैया एक प्रखर वक्ता थे. पार्टी संगठन की मजबूती के लिए हमेशा कार्यरत थे. उनके नेतृत्व में कार्य करना अद्भुत रहा है. उनके स्थान की पूर्ति कभी नहीं हो सकती है.