खंडवा। जिले के पिपलौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भिलाई खेड़ा के पास तीन युवकों को बांध कर पीटने का मामला आमने आया है. युवक भिलाई खेड़ा के है. जो जंगल मे अपने खेत में चारा काटने गए थे. बताया जाता है अमखेड़ी में निवाड़ काटकर रह रहे आदिवासियों ने छेड़छाड़ करने की बात पर पीटा है.
मारपीट का वीडियो वायरल
भिलाई खेड़ा के तीन युवक रोज की तरह गुरुवार सुबह खेत मे चारा काटने गए थे. तीनों के खेत ग्राम आमखुजरी के पास जंगल में है. जंगल जाने के करीब 3 से 4 घंटे बाद युवकों के साथ मारपीट करने का वीडियो गांव में वायरल हुआ. मोबाइल पर आए वीडियो में तीनों युवकों के हाथ बंधे हुए है. तीनों को घेरकर पहले तो ग्रामीणों ने पीटा. इसके बाद तीन लड़कियों ने पाइप से मारपीट की. मारपीट करने के बाद गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंचे थे. जिसके बाद युवकों को छोड़ दिया गया.
MP में देवदूत बने जवान, दिन रात चल रहा बचाव कार्य, अब तक 11 हजार से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू
पुलिस अधीक्षक ने दिए जांच के आदेश
इस बर्बता को लेकर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए है. वहीं इस मामले में युवक परिजनों के साथ पिपलौद थाने पहुंचे. यहां उन्होंने मारपीट करने वालो की शिकायत की. पिपलौद थाना प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि युवकों से घटना की जानकारी ली जा रही है. मामले कि जांच कर रहे हैं. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।