ETV Bharat / state

अनाज मंडी में आज से फसलों की खरीदी का काम फिर शुरु

कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन है, जिसके चलते गेहूं खरीदी का काम रुक गया है, जिसे आज फिर से शुरु किया गया है.

author img

By

Published : Apr 21, 2020, 7:56 PM IST

The procurement of crops started from today in the grain market in khandwa
फसलों की खरीदी का काम हुआ शुरु

खंडवा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए देश भर में लॉकडाउन किया गया है, जिसे ध्यान में रखते हुए कृषि उपज मंडियों में किसानों की फसल खरीदी का काम रोक दिया गया था. प्रदेश सरकार के निर्देशों के पालन में अब धीरे धीरे लॉकडाउन में छूट दी जा रही है. इसी के चलते मंगलवार से खंडवा की नई कृषि उपज मंडी परिसर में गेहूं और मक्का की फसल की नीलामी व खरीदी का कार्य प्रारंभ हो गया.

The procurement of crops started from today in the grain market in khandwa
फसलों की खरीदी का काम हुआ शुरु

मंडी सचिव दिलीप नागर ने बताया कि आज पहले दिन कुल 45 वाहनों में बेचने के लिए किसान गेहूं लेकर मण्डी आए थे. लगभग 1 हजार 400 क्विंटल गेहूं की खरीदी व्यापारियों ने की. उन्होंने बताया कि गेहूं का अधिकतम भाव 1 हजार 926 रूपये प्रति क्विंटल और न्यूनतम भाव 1 हजार 676 रू. प्रति क्विंटल रूपये रहा. जबकि मॉडल भाव 1 हजार 753 रू. प्रति क्विंटल रहा.

इस दौरान 4 वाहनों में लगभग 200 क्विंटल मक्का भी मण्डी में बिकने आया. मक्के का उच्चतम भाव 1 हजार 300 रूपये प्रति क्विंटल तथा न्यूनतम भाव 1 हजार 211 रूपये प्रति क्विंटल रहा. मंडी सचिव नागर ने कुछ मॉस्क भी वितरित किए.

मंडी सचिव दिलीप नागर ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से सोशल डिस्टेंसिंग का कृषि उपज नीलामी के दौरान पूरा ध्यान रखा गया हैं. मंडी में आने वाले सभी वाहनों को सोडियम हाइपो क्लोराइड के घोल से सेनेटाइज किया गया. मंडी प्रशासन के द्वारा इन्फ्रारेड नॉन कान्टेक्ट थर्मामीटर से किसानों की स्क्रीनिंग की गई. साथ ही फसल नीलामी खरीदी प्रक्रिया में लाउड स्पीकर के माध्यम से फसल मूल्य का ऐलान किया गया, ताकि दूर दूर खड़े सभी किसान व व्यापारी आसानी से सुन सकें.

खंडवा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए देश भर में लॉकडाउन किया गया है, जिसे ध्यान में रखते हुए कृषि उपज मंडियों में किसानों की फसल खरीदी का काम रोक दिया गया था. प्रदेश सरकार के निर्देशों के पालन में अब धीरे धीरे लॉकडाउन में छूट दी जा रही है. इसी के चलते मंगलवार से खंडवा की नई कृषि उपज मंडी परिसर में गेहूं और मक्का की फसल की नीलामी व खरीदी का कार्य प्रारंभ हो गया.

The procurement of crops started from today in the grain market in khandwa
फसलों की खरीदी का काम हुआ शुरु

मंडी सचिव दिलीप नागर ने बताया कि आज पहले दिन कुल 45 वाहनों में बेचने के लिए किसान गेहूं लेकर मण्डी आए थे. लगभग 1 हजार 400 क्विंटल गेहूं की खरीदी व्यापारियों ने की. उन्होंने बताया कि गेहूं का अधिकतम भाव 1 हजार 926 रूपये प्रति क्विंटल और न्यूनतम भाव 1 हजार 676 रू. प्रति क्विंटल रूपये रहा. जबकि मॉडल भाव 1 हजार 753 रू. प्रति क्विंटल रहा.

इस दौरान 4 वाहनों में लगभग 200 क्विंटल मक्का भी मण्डी में बिकने आया. मक्के का उच्चतम भाव 1 हजार 300 रूपये प्रति क्विंटल तथा न्यूनतम भाव 1 हजार 211 रूपये प्रति क्विंटल रहा. मंडी सचिव नागर ने कुछ मॉस्क भी वितरित किए.

मंडी सचिव दिलीप नागर ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से सोशल डिस्टेंसिंग का कृषि उपज नीलामी के दौरान पूरा ध्यान रखा गया हैं. मंडी में आने वाले सभी वाहनों को सोडियम हाइपो क्लोराइड के घोल से सेनेटाइज किया गया. मंडी प्रशासन के द्वारा इन्फ्रारेड नॉन कान्टेक्ट थर्मामीटर से किसानों की स्क्रीनिंग की गई. साथ ही फसल नीलामी खरीदी प्रक्रिया में लाउड स्पीकर के माध्यम से फसल मूल्य का ऐलान किया गया, ताकि दूर दूर खड़े सभी किसान व व्यापारी आसानी से सुन सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.