खंडवा। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने शहर के व्यापारियों से गुरुवार को स्वेच्छा से बाजार बंद रखने की अपील की थी. वहीं गुरुवार को इसका मिलाजुला असर देखने को मिला. शहर के प्रमुख बाजारों में दुकानें बंद रही तो कुछ दुकानें खुली रही.
बुधवार को चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष गुरमीत सिंह उबेजा ने शहर के सभी व्यवसायियों से यह अपील की थी. लॉकडाउन से पहले खंडवा में व्यवसाय के लिहाज से गुरुवार को अवकाश रहता था. वहीं वर्तमान में अनलॉक के बाद शहर में किसी भी दिन बाजार बंद नहीं रहते थे.
दूसरी ओर शहर में हर दिन तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए खंडवा के चैम्बर ऑफ कॉमर्स एसोसिएशन ने शहर में गुरुवार को बाजार बंद रखने और प्रतिदिन शाम 7 बजे हर हाल में दुकानों को बंद करने की अपील की हैं. इसी के चलते गुरुवार को बाजार बंद रखने की अपील का मिलाजुला असर देखने को मिला.
चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष गुरमीत सिंह उबेजा ने सभी व्यवसायियों के साथ साथ आम लोगों से गुरुवार को साप्ताहिक अवकाश का पालन करने और शाम 7 बजे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करने का आह्वान किया है.