खंडवा। महिला आईटीआई कॉलेज के स्टेनोग्राफी की छात्राओं ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए परीक्षा निरस्त करने की मांग की है. ऑनलाइन प्रैक्टिकल परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका के चलते छात्राएं कलेक्टर से शिकायत करने पहुंची थी.
दरअसल 16-17 जुलाई को छात्राओं की प्रैक्टिकल परीक्षा ऑनलाइन कराई गई थी. छात्राओं का कहना है कि 6 दिन पहले ऑनलाइन परीक्षा होने की बात पता चली. जबकि सालभर हमने ऑफलाइन प्रैक्टिस की थी. वहीं जब छात्राओं ने परीक्षा दी तो सॉफ्टवेयर में कई समस्याएं आ रही थीं.
किसी सिस्टम में ऑटोमेटिक फॉन्ट चैंज हो रहे थे, तो किसी में टाईप नहीं हो रहा था. जिसके चलते छात्राएं परीक्षा निरस्त कराने की मांग कर रही हैं. साथ ही उनका कहना है कि ये परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाए. वहीं इस मामले पर प्रिंसिपल का कहना हैं कि उन्होंने मई में ही परीक्षा के ऑनलाइन होने की जानकारी छात्राओं को दे दी थी. टीचर्स ने एक एक्जाम से पहले मॉक टेस्ट भी कराया था. छात्राओं ने 16-17 जुलाई को दो एग्जाम दिया है और तीसरी ऑप्शनल एक्जाम का वहिष्कार किया है. फिर भी अगर विभाग चाहे तो तीसरी बार परीक्षा निरस्त करके ऑफलाइन ले सकती है.