खंडवा। किल्लौद थाना क्षेत्र के नांदिया रैयत गांव में शनिवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मकान की कच्ची दीवार गिर गई. क्योंकि मलबे में एक ही परिवरा के पांच सदस्य दब गए थे. चीखपुकार सुनकर आस-पास के लोग जमा हो गए. आनन-फानन में मलबे को हटाया गया और सभी सदस्यों को बाहर निकाल गया. इसके बाद सभी को तुरंत हॉस्पिटल ले गए. जहां डॉक्टर्स ने दो सदस्यों को मृत घोषित कर दिया. मृतक भाई-बहन थे.
जागने से पहले मौत नींद सोए भाई-बहन
बताया जा रहा है कि सुबह 7 बजे जिस वक्त ये हादसा हुआ भाई-बहन दीवार के पास गहरी नींद में सो रहे थे. तभी अचानक कच्ची दीवार भरभराकर उनके ऊपर गिर गई. दीवार गिरने से परिवार के दूसरे सदस्य भी इसकी चपेट में आ गए. मलबे से निकालने के बाद तुरंत घायलों को किल्लौद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने 22 साल की गुलाब बी और 15 साल के आशिक को मृत घोषित कर दिया.
ग्रामीणों के मुताबिक हादसे की वजह
घटना के बाद गांव के लोगों में खासा आक्रोश है. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के आसपास गिट्टी की खदानें हैं. जिनमें दिन-रात ब्लास्टिंग का काम होता रहता है. इसी ब्लास्टिंग के कारण घरों की दीवारें कमजोर हो रही हैं. जिससे ही ये हादसा हुआ है.
परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर
बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. जिसके कारण ग्रामीण ही अब इस मुश्किल घड़ी में उनकी मदद कर रहे हैं. प्रशासन से भी मुआवजे की मांग की गई है. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. मामले की जांच कर रही है.