खंडवा। जिले में अनलॉक के बाद अब दुकानों को सशर्त खोलने के आदेश दिए गए हैं. इसके बाद भी दुकानदार लगातार नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. ऐसे दुकानदारों पर प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद भी दुकानदार व लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जिसके चलते मंगलवार को एक बार फिर एसडीएम राहुल गुप्ता, तहसीलदार विजय सेनानी, सीएमओ मंशाराम अपने दल बल के साथ पहुंचे. जहां उन्होंने 20 लोगों के चालान काटे.
दरअसल, मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर नगर परिषद की टीम ने रविवार को 20 ग्राहकों और दुकानदारों के चालान काटे गए थे. जबकि कई दुकानदारों और राहगीरों को पहली चेतावनी देकर छोड़ दिया. साथ ही अनेकों महिलाओं को मास्क लगाने की समझाइश दी. इसके बाद भी दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, जिसके चलते नगर परिषद की टीम ने मंगलवार को एक बार फिर चालानी कार्रवाई की.
इस दौरान बस स्टेशन क्षेत्र, त्रिवेणी चौक, गांधी चौक में मास्क न लगाने पर 17 और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 3 दुकानदारों के चालान काटे गए हैं. प्रशासन ने दुकानदारों और ग्राहकों को शारीरिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के आदेश दिए हैं, लेकिन इसके बाद भी दुकानदार न तो सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं और न ही मास्क लगा रहे हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की कोई व्यवस्था नहीं है. मंगलवार को प्रशासन की टीम एक बार फिर कार्रवाई करने पहुंची. जिन्हें देखते ही कई दुकानदार मास्क लगाते हुए दिखाई दिए, तो कई दुकानदार शारीरिक दूरी बनाने लगे.