खंडवा। एक स्कूल द्वारा बच्चों से पूछे गए सवाल को सुनकर आप दंग रह जाएंगे. यह सवाल इतिहास के पन्नों से नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री की करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे से जुड़ा है. कक्षा छठवीं के बच्चों से एग्जाम (saif ali khan son name asked in 6th class exam in khandwa) में सवाल पूछा गया है कि करीना कपूर खान एवं सैफ अली खान के बेटे का नाम बताइए. अब यह क्वेश्चन पेपर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पेपर
अंग्रेजी मीडियम के एक निजी स्कूल में कक्षा छठवीं के बच्चों का गुरुवार को जनरल नॉलेज का पेपर था. पेपर में बच्चों को दिए गए प्रश्न पत्र में सवालों के बीच एक सवाल यह पूछा गया कि करीना कपूर खान एवं सैफ अली खान के बेटे का नाम क्या है. बच्चों को हल करने के लिए दिया गया यह प्रश्न पत्र अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (6th class question paper viral in khandwa) हो रहा है.
मामले ने पकड़ा तूल
मामला भी अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस सवाल को लेकर पालक शिक्षक संघ ने (parent teacher union gwalior opposed question paper) आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि देश का इतिहास गौरवशाली रहा है. ऐसे में स्कूल स्वतंत्रता संग्राम, देशभक्त और देश की वीरांगनाओं के विषय में भी सवाल पूछ सकता था. अब क्या स्कूली बच्चों को यह भी याद रखना होगा की किस अभिनेता या अभिनेत्री के यहां पैदा हुए बच्चे का नाम क्या है.
इस प्रश्न पर शिक्षक पालक संघ के संरक्षक डॉक्टर अनीश अरझरे ने आपत्ति जताते हुए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन से की है. उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी एसके भोलेराव को स्कूल पर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने एस के भालेराव ने इस मामले में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नोटिस जारी करने की बात कही है. उनका कहना है कि निजी शिक्षण संस्थानों को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इस प्रकार के प्रश्न परीक्षाओं में नहीं पूछे जाएं.