खंडवा। जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बीच रविवार को अच्छी खबर आई है, जब 163 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई तो वहीं आइसोलेशन वार्ड में भर्ती महिला मरीज की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे डिस्चार्ज किया गया.
खंडवा जिले में अब तक 56 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले थे, फिलहाल खंडवा जिला रेड जोन में शामिल है और यहां पर प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए कई कदम उठाए हैं. तो वहीं रविवार के दिन 163 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के साथ ही आइसोलेशन में भर्ती एक महिला की कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आने से उसे डिस्चार्ज कर दिया गया, जिससे जिले वासियों ने राहत की सांस ली है.
बता दें की जिले में विशेष छूट नहीं दी है, हालांकि अति आवश्यक चीजों के लिए शर्तों के साथ छूट जारी है. वहीं रविवार से ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की 57 शराब दुकानों को सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खोलने के आदेश भी जारी हुए हैं. खंडवा जिले में अभी तक 1441 सैम्पल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 848 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है तो वहीं 56 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और इसके साथ ही 502 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.
वहीं जिले के लिए अच्छी बात ये है की अब खंडवा मेडिकल कॉलेज में ही आगामी 2 से 4 दिनों में कोरोना सैम्पलों की जांच होना शुरू हो जाएगी. जिससे अप्राप्त सैम्पलों की रिपोर्ट जल्द मिलने लगेगी.