खंडवा। अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है. जिसका उत्साह देश में अभी भी बरकरार है. इसी कड़ी में जिले के हरसूद क्षेत्र के रहने वाले अग्रवाल परिवार ने रंगोली के माध्यम से अपनी खुशी जाहिर की है. परिवार की सदस्य सुनीता अग्रवाल ने राम मंदिर को अपनी कला के जरिए एक रंगोली पर उकेरा है. उन्होंने 3 किलो रंगोली की मदद से 7 घंटे में सुंदर आकृति बनाई है.
अग्रवाल परिवार की बहू सुनीता अग्रवाल ने राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने के बाद रंगोली के रूप में भव्य राम मंदिर बनाने का विचार किया था. इसमें उन्हें 3 किलो रंगोली और 7 घंटे का समय लगा. सुनीता अग्रवाल ने अयोध्या में प्रस्तावित भव्य राम मंदिर का नक्शा रंगोली से उकेर कर अपनी कला प्रदर्शित की है. राम मंदिर का नक्शा तैयार किया है.
सुनीता अग्रवाल ने बताया कि उन्हें रंगोली में बचपन से ही रुचि रही है, जिसके चलते उन्होंने शुरुआती पढ़ाई से उच्च शिक्षा तक रंगोली सीखी. साथ ही प्रतियोगिताओं में भाग भी ली. हाल ही में सुनीता को जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 रंगोली प्रतियोगिता में 5वां स्थान प्राप्त हुआ था. इसके अलावा स्थानीय स्तर पर भी वह रंगोली प्रतियोगिताओं में विजेता रही हैं.