ETV Bharat / state

Train में चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, सफारा व्यापारी को बेचते चोरी के गहने

author img

By

Published : Jun 5, 2021, 1:33 AM IST

ट्रेनों में महिलाओं का पर्स चुराने वाली दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Purse theft gang busted in train
चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

खंडवा। रेलवे स्टेशन परिसर और ट्रेनों में चोरी करने वाले एक गिरोह को पकड़ने में रेलवे पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी पुलिस के हाथ से बच निकला है. आरोपी महिला और उनके साथियों के द्वारा चार महिलाओं का पर्स चोरी किया गया था. पुलिस ने इनके कब्जे से 3 लाख 40 हजार रुपये के गहने और अन्य सामान बरामद किया है.

Purse theft gang busted in train
चोरी के रहने

लूट की साजिश बनाने से पहले ही गिरफ्तार हुए आरोपी

रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में हो रही चोरी काे रोकने के लिए जीआरपी ने विशेष अभियान चला रखा है. जीआरपी थाना प्रभारी बबीता कठेरिया ने बताया कि रेलवे स्टेशन से कुछ दूर स्थित तीन पुलिया के पास आउटर पर हथियारों से लेस पाच बदमाशों के बारे में जानकारी मिली. बताया गया था कि यह लोग ट्रेन में लूट करने की साजिश रह रहे हैं. इसके बाद दबीश देकर आरोपित रविंद्र उर्फ रवि पुत्र विजय कोठारे निवासी ग्राम केहलारी, धनराज उर्फ धनिया पुत्र मनोहर यादव निवासी चिड़ीया मैदान रेलवे कालोनी, राजरानी उर्फ गुड्डी पत्नी कडू तोड़े निवासी नेपानगर और लीला पत्नी राजा निवासी सुरजकुंड को गिरफ्तार किया है.

एक Inches जमीन विवाद में दो सगे भाईयों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सराफा व्यवसायी का नाम आया सामने

इस दौरान साधू उर्फ राजकुमार निवासी नेपानगर फरार हो गया. आरोपी धनराज, राजरानी, लीला बाई और रवि से पूछताछ करने पर बताया कि साधु ने ट्रेनों में महिलाओं के पर्स चोरी किए हैं. पर्स में मिले गहने उसने बेचने के लिए हम चारों को दिया था. आरोपी धनराज ने बताया कि उसने एक सोने की अंगूठी हरीगंज निवासी सराफा व्यवसायी विजय जैन को बेची है. पुलिस ने आरोपितों के पास से चार पर्स, एक मोबाइल और सोने-चांदी के गहने जब्त किए हैं. जिनकी कीमत करीब तीन लाख 40 हजार 700 रुपये हैं.

खंडवा। रेलवे स्टेशन परिसर और ट्रेनों में चोरी करने वाले एक गिरोह को पकड़ने में रेलवे पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी पुलिस के हाथ से बच निकला है. आरोपी महिला और उनके साथियों के द्वारा चार महिलाओं का पर्स चोरी किया गया था. पुलिस ने इनके कब्जे से 3 लाख 40 हजार रुपये के गहने और अन्य सामान बरामद किया है.

Purse theft gang busted in train
चोरी के रहने

लूट की साजिश बनाने से पहले ही गिरफ्तार हुए आरोपी

रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में हो रही चोरी काे रोकने के लिए जीआरपी ने विशेष अभियान चला रखा है. जीआरपी थाना प्रभारी बबीता कठेरिया ने बताया कि रेलवे स्टेशन से कुछ दूर स्थित तीन पुलिया के पास आउटर पर हथियारों से लेस पाच बदमाशों के बारे में जानकारी मिली. बताया गया था कि यह लोग ट्रेन में लूट करने की साजिश रह रहे हैं. इसके बाद दबीश देकर आरोपित रविंद्र उर्फ रवि पुत्र विजय कोठारे निवासी ग्राम केहलारी, धनराज उर्फ धनिया पुत्र मनोहर यादव निवासी चिड़ीया मैदान रेलवे कालोनी, राजरानी उर्फ गुड्डी पत्नी कडू तोड़े निवासी नेपानगर और लीला पत्नी राजा निवासी सुरजकुंड को गिरफ्तार किया है.

एक Inches जमीन विवाद में दो सगे भाईयों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सराफा व्यवसायी का नाम आया सामने

इस दौरान साधू उर्फ राजकुमार निवासी नेपानगर फरार हो गया. आरोपी धनराज, राजरानी, लीला बाई और रवि से पूछताछ करने पर बताया कि साधु ने ट्रेनों में महिलाओं के पर्स चोरी किए हैं. पर्स में मिले गहने उसने बेचने के लिए हम चारों को दिया था. आरोपी धनराज ने बताया कि उसने एक सोने की अंगूठी हरीगंज निवासी सराफा व्यवसायी विजय जैन को बेची है. पुलिस ने आरोपितों के पास से चार पर्स, एक मोबाइल और सोने-चांदी के गहने जब्त किए हैं. जिनकी कीमत करीब तीन लाख 40 हजार 700 रुपये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.