खंडवा। पूरे देश में कोरोना वायरस लगातार बढ़ते जा रहा है, जिसे देखते हुए जेल में भी कई तरह की सावधानी बरती जा रही है. इसी कड़ी में खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में एक चोर को गिरफ्तार किया था. जिसे कोर्ट ने जेल भेज दिया था, जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
जानकारी के अनुसार पंधाना पुलिस ने इंदौर के आजाद नगर क्षेत्र से एक युवक को जुलाई के महीने में गिरफ्तार किया था. पंधाना पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी में कोरोना के शुरूआती लक्षण पाए गए थे, जिसके बाद पुलिस ने उसका कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे दो दिन की रिमांड मिली थी.
वहीं पूछताछ पूरी नहीं होने पर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे 1 अगस्त तक रिमांड मिली थी, रिमांड खत्म होने के बाद 2 अगस्त को जेल भेजने से पहले उसका एक बार फिर कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
खंडवा स्थित टंट्या भील जेल के अधीक्षक प्रभात चतुर्वेदी ने बताया कि ये आरोपी बाइक चोरी के मामले में जेल भेजा गया था. इसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसके बाद से ही इसे जेल में आइसोलेट किया गया है. साथ ही इसके संपर्क में आए तीन अन्य कैदियों को भी होम क्वारेंटाइन किया गया है. वहीं उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है. कैदी के संपर्क में आए चार पुलिस कर्मियों को भी निगरानी में रखा गया है.