खंडवा। देशभर में लगातार लॉकडाउन के चलते पुलिस महकमा 24 घंटे तक अपनी ड्यूटी दे रहा है और ऐसे में आपने पुलिस को बेवजह घूमने वालों पर डंडे बरसाते हुए देखा होगा, लेकिन खंडवा पुलिस का ये नजारा कुछ अलग है. यहां पुलिस ने बेवजह बाहर घूमने वालों को सबक सिखाने के लिए भी नया तरीका खोजा है.
बता दें की खंडवा पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान ऐसे लोगों के स्वास्थ्य को भी ध्यान में रखा और इन लोगों से रोड पर ही योगा कराया गया तो कहीं फूल माला पहनाकर समझाइश दी गई. इसके साथ ही खंडवा पुलिस के हेड कॉस्टेबल अताउल्लाह खान ने लोगों को गाने के माध्यम से कोरोना माहमारी के चलते घरों में ही रहने की हिदायत देते नजर आए.
इस पर पुलिस का कहना हैं की ऐसा कर के हम बेवजह लॉकडाउन तोड़ने वालों को गिल्टी फील करा रहें हैं ताकि वे घर में ही रहें.
इस दौरान खंडवा की एडिशनल एसपी सीमा अलावा ने कहा की जो लोग बेवजह लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं ऐसे लोगों को गिल्टी फील कराने के उद्देश्य से सड़क पर ही योगा अभ्यास कराया जा रहा हैं ताकि ये लोग अपने और अन्य लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें.