खंडवा। देशभर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन का दौर चल रहा है. वहीं ऐसे समय में पुलिस के लिए कार्य करना किसी चुनौती से कम नहीं है. पूरे देश में लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों पर पुलिस की सख़्ती दिखा रही है. तो वहीं मध्य प्रदेश के खंडवा में पुलिस की एक अलग ही तस्वीर देखने को मिल रही है. खंडवा पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों को सजा के रूप में योग सिखा रही है.
देशभर में लगातार लॉकडाउन के चलते पुलिस 24 घंटे अपनी ड्यूटी कर रही है. ऐसे में आप ने पुलिस को बेवजह घूमने वालों पर डंडा बरसाते हुए तो देखा होगा, लेकिन खंडवा पुलिस का यह नजारा कुछ अलग है. यहां पुलिस ने बेवजह बाहर घूमने वालों को सबक सिखाने के लिए एक नया तरीका खोजा है. खंडवा पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान लोगों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जा रहा हैं. जिसके चलते इन लोगों को रोड पर ही योग कराया जा रहा है, तो कहीं फूलमाला पहनाकर लोगों को समझाइश भी दी जा रही है. इतना ही नहीं खंडवा के एक पुलिसकर्मी ने तो गाना गाकर लोगों से घरों घरों में रहने की अपील की है.
ये भी पढ़े- सड़क पर घूमने वालों को पुलिस सिखा रही है योगा, फूलों की माला भी पहनाई
सिटी एसपी ललित गठरे ने बताया कि आमतौर पर वीडियो में पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों को डंडे से पीटती हुई नजर आती है तो कुछ जगह उठक बैठक लगवा रही है ऐसे में हम लोगों को समझाने के लिए उन्हें फूल माला पहनाकर गांधीगिरी के तरीके से घरों में रहने के लिए समझा रहे हैं. साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों को योग भी करा रहे हैं.योग स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद भी हैं और इसके माध्यम से लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहे हैं.