ETV Bharat / state

MP में 'बेकाबू पुलिस': कोरोना मरीज के परिजनों पर बरसाई लाठियां

खंडवा के छैगांवमाखन थाना क्षेत्र के ग्राम बंजारी में पुलिस की बर्बरता सामने आई है. जिसमें पुलिसकर्मी महिलाओं को भी पाइप और लठ से पीटते हुए नजर आ रहे हैं.

author img

By

Published : Apr 11, 2021, 8:25 PM IST

Updated : Apr 11, 2021, 11:00 PM IST

POLICE BRUTALITY ON A COVID Patient FAMILY
परिजनों के साथ मारपीट

खंडवा। छैगांवमाखन थाना क्षेत्र के ग्राम बंजारी में पुलिस की बर्बरता सामने आई है. जहां एक परिवार के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें पुलिसकर्मी महिलाओं को भी पाइप और लठ से पीटते हुए नजर आए हैं. महिला हाथ जोड़ते रही लेकिन पुलिसकर्मी उसे पिटते रहे. वहीं मामले में विधायक राम दांगोरे ने मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की है. वहीं पुलिस का कहना है कि कोराेना पाजिटिव आए युवक के स्वजनों ने स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की, जिसके बचाव में पुलिस को लठ चलाना पड़े. खंडवा एसपी ने छैगांवमाखन थाना प्रभारी गणपत कनेल और आरक्षक आकाश को निलंबित कर लाइन अटैच किया है.

कोरोना मरीज के परिजनों पर बरसाई लाठियां

परिजन और मेडीकल स्टाफ के साथ विवाद

ग्राम बंजारी में शुक्रवार को कोरोना मरीज का सैंपल लिया गया था. इसकी पाजिटिव रिर्पोट रविवार को आई. इसके बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की मेडिकल अधिकारी पूर्वा कुशवाह और स्वास्थ्यकर्मी सुनीता सूर्यवंशी रविवार को दोपहर में करीब एक से दो बजे के बीच में ग्राम बंजारी पहुंची थीं. यहां जब उन्होंने कोरोना मरीज के परिजनों को जानकारी दी तो उन्होंने उसके साथ विवाद किया. उन्होंने कहा कि 'तुमने सैंपल किससे पूछकर लिया' स्वास्थ्यकर्मी पूर्वा कुशवाह ने बताया कि स्वजनों ने स्वास्थ अमले के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ विवाद करते हुए मारपीट करना शुरू कर दी.

MP में रेमडेसिविर इंजेक्शन का टोटा, सूरत के BJP कार्यालय में मिल रहा मुफ्त!

पुलिस पर ईंट और पत्थर फेंकने का आरोप

इसके बाद स्वास्थ्य कर्मचारी वहां से वाहन छोड़कर जान बचाकर भागे. कोरोना मरीज के परिजनों ने कोरोना पाजिटिव मरीजों की जानकारी लिखा हुआ रजिस्टर भी छीन लिया. इस बात की जानकारी लगने पर पुलिस गांव पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर भी पथराव किया गया. ईंट और पत्थर फेंककर मारे. बचाव में पुलिस को सख्ती करना पड़ी. छैगांवमाखन थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट में एसआई शिवराम पाटीदार, आरक्षक आकाश, एसआई आरडी यादव घायल हुए हैं. इसके साथ ही मेडिकल अधिकारी पूर्वा कुशवाह और सुनिता सूर्यवंशी को भी चोट आई है. मेडिकल अधिकारी पूर्वा कुशवाह की शिकायत पर स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट करने पर पांच से अधिक लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है.

Kamal Nath of twit
कमलनाथ का टवीट

घटना के दो अलग-अलग वीडियो वायरल

गांव में परिवार के साथ की जा रही मारपीट के दो वीडियाे वायरल हुए हैं. 30 सेकंड के पहले वीडियो में पुलिसकर्मी युवक के घर में घुसकर उसे बाहर निकालते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान स्वजन उसे छुड़वाते रहे. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने युवक और उसके स्वजनों के साथ मारपीट करना शुरू कर दी. इसके साथ ही दूसरा वीडियो भी 30 सेकंड का है. इसमें पुलिसकर्मी महिला और एक युवती पर पाइप बरसाते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस की बर्बरता का वीडियो पास ही एक मकान की छत से बनाया गया। पुलिस की बर्बरता से गांव में आक्रोश है.

खंडवा। छैगांवमाखन थाना क्षेत्र के ग्राम बंजारी में पुलिस की बर्बरता सामने आई है. जहां एक परिवार के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें पुलिसकर्मी महिलाओं को भी पाइप और लठ से पीटते हुए नजर आए हैं. महिला हाथ जोड़ते रही लेकिन पुलिसकर्मी उसे पिटते रहे. वहीं मामले में विधायक राम दांगोरे ने मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की है. वहीं पुलिस का कहना है कि कोराेना पाजिटिव आए युवक के स्वजनों ने स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की, जिसके बचाव में पुलिस को लठ चलाना पड़े. खंडवा एसपी ने छैगांवमाखन थाना प्रभारी गणपत कनेल और आरक्षक आकाश को निलंबित कर लाइन अटैच किया है.

कोरोना मरीज के परिजनों पर बरसाई लाठियां

परिजन और मेडीकल स्टाफ के साथ विवाद

ग्राम बंजारी में शुक्रवार को कोरोना मरीज का सैंपल लिया गया था. इसकी पाजिटिव रिर्पोट रविवार को आई. इसके बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की मेडिकल अधिकारी पूर्वा कुशवाह और स्वास्थ्यकर्मी सुनीता सूर्यवंशी रविवार को दोपहर में करीब एक से दो बजे के बीच में ग्राम बंजारी पहुंची थीं. यहां जब उन्होंने कोरोना मरीज के परिजनों को जानकारी दी तो उन्होंने उसके साथ विवाद किया. उन्होंने कहा कि 'तुमने सैंपल किससे पूछकर लिया' स्वास्थ्यकर्मी पूर्वा कुशवाह ने बताया कि स्वजनों ने स्वास्थ अमले के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ विवाद करते हुए मारपीट करना शुरू कर दी.

MP में रेमडेसिविर इंजेक्शन का टोटा, सूरत के BJP कार्यालय में मिल रहा मुफ्त!

पुलिस पर ईंट और पत्थर फेंकने का आरोप

इसके बाद स्वास्थ्य कर्मचारी वहां से वाहन छोड़कर जान बचाकर भागे. कोरोना मरीज के परिजनों ने कोरोना पाजिटिव मरीजों की जानकारी लिखा हुआ रजिस्टर भी छीन लिया. इस बात की जानकारी लगने पर पुलिस गांव पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर भी पथराव किया गया. ईंट और पत्थर फेंककर मारे. बचाव में पुलिस को सख्ती करना पड़ी. छैगांवमाखन थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट में एसआई शिवराम पाटीदार, आरक्षक आकाश, एसआई आरडी यादव घायल हुए हैं. इसके साथ ही मेडिकल अधिकारी पूर्वा कुशवाह और सुनिता सूर्यवंशी को भी चोट आई है. मेडिकल अधिकारी पूर्वा कुशवाह की शिकायत पर स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट करने पर पांच से अधिक लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है.

Kamal Nath of twit
कमलनाथ का टवीट

घटना के दो अलग-अलग वीडियो वायरल

गांव में परिवार के साथ की जा रही मारपीट के दो वीडियाे वायरल हुए हैं. 30 सेकंड के पहले वीडियो में पुलिसकर्मी युवक के घर में घुसकर उसे बाहर निकालते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान स्वजन उसे छुड़वाते रहे. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने युवक और उसके स्वजनों के साथ मारपीट करना शुरू कर दी. इसके साथ ही दूसरा वीडियो भी 30 सेकंड का है. इसमें पुलिसकर्मी महिला और एक युवती पर पाइप बरसाते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस की बर्बरता का वीडियो पास ही एक मकान की छत से बनाया गया। पुलिस की बर्बरता से गांव में आक्रोश है.

Last Updated : Apr 11, 2021, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.