खंडवा। खंडवा जिले के पंधाना के रुस्तमपुर गांव में बने बैंक ऑफ इंडिया के सामने कीचड़ और गंदगी से लोग परेशान है. जहां राहगीरों के साथ-साथ बैंक उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है.
खंडवा के रुस्तमपुर ग्राम में बैंक ऑफ इंडिया से रुस्तमपुर, पिपलोद, कुमढी, माकरला, बांदरला, डूल्हार कई ग्राम के उपभोक्ता जुड़े हैं. बैंक के ठीक सामने से सारा गंदा पानी सड़क पर जमा हो गया है. जिसके चलते खड़ंजा सड़क में फिसलन में तब्दील हो चुकी है. सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को कीचड़ और गंदगी के चलते काफी समस्या होती है. बैंक में आने वाले उपभोक्ता आए दिन पैरों में कीचड़ लेकर बैंक के अंदर प्रवेश करते है. बैंक में आने वाले लोग बैंक मैनेजर से गंदगी की शिकायत करते हैं, लेकिन वह इसका कोई समाधान नहीं कर पा रहे हैं. जबकि इस तरफ प्रशासन भी ध्यान नहीं दे रहा.