खंडवा। पंधाना नगर परिषद के माध्यम से आवारा कुत्तों को पकड़ने की मुहिम चलाई जा रही है. जहां लॉकडाउन वाला दिन चुनकर पंधाना में नगर परिषद ने कुत्तों को पकड़ा, जिससे आम नागरिकों को परेशानी ना हो.
इस मुहिम के तहत कुत्तों को पकड़कर नगर सीमा से बाहर किया जा रहा है. अब तक लगभग 45 से अधिक आवारा कुत्तों को पकड़कर नगर सीमा के बाहर छोड़ा गया है. नगरवासियों को लगातार आवारा कुत्तों से परेशानी हो रही थी. कुत्तों की चपेट में आने से कई राहगीर चोटिल हो गए थे. यहीं वजह है कि 4 पागल कुत्तों को मारकर पकड़ा गया. नगर परिषद के इस कार्य की लोगों द्वारा जमकर प्रशंसा की जा रही है.
नगर परिषद सीएमओ मंशाराम बड़ोले ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से नगर में कुत्तों की भरमार हो गई थी. नागरिकों की सुरक्षा के लिए लगातार खतरा बने हुए थे. इस संबंध में कई लोगों की शिकायतें भी आ रही थी. इसके बाद एक टीम का गठन कर नगर के विभिन्न मोहल्लों में कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाया गया, जिसके बाद कुत्तों को नगर सीमा के बाहर किया जा रहा है.
कुत्ते पकड़ने के लिए बनवाए चिमटे
नगर सफाई जमादार पप्पू बारसे ने बताया कि आवारा कुत्तों को सुरक्षित तरीके से पकड़ने के लिए चार से पांच फीट लंबे चार चिमटे बनवाए गए हैं. इससे आवारा कुत्तों की गर्दन में चिमटा डाल कर रस्सी से बांध कर उन्हें वाहनों में डाला जा रहा है. वाहन से नगर की सीमा के बाहर जंगलों में छोड़ा जा रहा है.
कुत्ते पकड़ने के लिए 6-7 कर्मचारियों की टीम बनाई गई है. टीम में कवि घारू, कृष्णा घारू, धीरज घारू, संतोष घारू और अन्य कर्मचारी शामिल थे. उन्होंने बताया कि कुछ कुत्ते पकड़ने वालों पर हमला भी कर देते हैं. अब तक कुत्तों को बिना नुकसान पहुंचाए 45 से अधिक कुत्तों को पकड़कर नगर की सीमा से बाहर छोड़ा गया है.
अब अन्य मवेशियों पर होगी कार्रवाई
इसको लेकर सीएमओ मंशाराम बड़ोले ने बताया कि इस मुहिम के बाद अब अन्य मवेशियों को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी. मवेशियों को पकड़ने के बाद दूर स्थित गौशाला के सुपुर्द किया जाएगा.