खंडवा। प्रदेश भर में प्याज़ के दाम एक बार फिर आसमान छू रहे हैं. जिले में इस साल हुई भारी बारिश के चलते प्याज की फसल भी प्रभावित हुई हैं. बड़ी मात्रा में किसानों की प्याज खराब होने से जिले में प्याज के दाम बड़ गए हैं. खंडवा की सब्जी मंडी में प्याज 40रु किलो के भाव से बिक रही है.
भारी बारिश का असर किसानों की फसलों पर भी देखने को मिल रहा है. प्याज की फसल बड़ी मात्रा में खराब हुई हैं यही वजह हैं कि प्याज के दामों में अचानक उछाल आया है. खंडवा स्थित सब्जी मंडी में प्याज की एक कट्टी 1400 से 1800 रुपए के बीच बिक रही है. जबकि बाजार में प्याज के दाम 55 से 60 रुपए तक हैं.
किसान सुभाष पटेल का ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण प्याज के भाव बढ़ गये हैं. पहले 2 रुपए किलो प्याज़ बेचा था अब भारी बारिश से प्याज की फसल सड़ चुकी हैं. आने वाले समय में प्याज के दाम और बढ़ेंगे. सरकार ने प्याज को लेकर कोई निश्चित भाव तय करने के लिये कोई रणनीति नहीं बनाई हैं.