ETV Bharat / state

खंडवा में शादी के दौरान मची अफरा-तफरी, करंट लगने से युवक की मौत - युवक की करंट लगने से मौत

खंडवा में एक शादी समारोह में उस वक्त अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब टेंट सही करने आए एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. बारिश के कारण टेंट भीगा हुआ था. अचानक करंट उतरने से युवक की मौत हो गई.

khandwa electric shock death
खंडवा में करंट से एक की मौत
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 6:28 AM IST

खंडवा। शहर में व्यवसायी अशोक लालवानी के यहां हो रहे विवाह समारोह में गुरुवार को एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. घटना माधव नगर की है. युवक वर्षा टेंट हाउस में काम करता था.

मोघट थाने के अंतर्गत आने वाले माधव नगर में गुरुवार को रात में व्यवसायी अशोक लालवानी के घर शादी का कार्यक्रम चल रहा था. अशोक लालवानी ने अपने पुत्र राहुल लालवानी के विवाह समारोह के लिए अपने निवास पर वर्षा टेंट हाउस से टेंट लगवाया. अचानक हुई बारिश से टेंट भींग कर एक और झुक गया तो उन्होंने इसकी सूचना टेंट वाले को दी. सूचना पाते ही वर्षा टेंट हाउस का कर्मचारी अजय मौके पर पहुंचा. उसने जैसे ही टेंट को हाथ लगाया उसे करंट लग गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया.

मृतक अजय पेंड्रा निवासी था. बताया जा रहा है कि लापरवाही के चलते उसकी जान गई. इस मामले में वर्षा टेंट हाउस के संचालक रवि का कहना है कि उसे फोन आया कि टेंट भीग गया है, जिसके बाद उसने अजय को टेंट ठीक करने भेज दिया, जिसके पन्द्रह मिनट बाद उसे सूचना मिली कि उसके कर्मचारी की मौत हो गई.

PMO का सलाहकार बताकर रौब झाड़ रहा था शातिर ठग, पुलिस के सामने ऐसे खुली पोल

इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने वाले विजय लाइट एंड साउंड के संचालक जावेद ने पहले तो कहा कि हमने तो विद्युत सामग्री किराये पर दी, उन्होंने किससे फिट करवाई उसे पता नहीं. इसके बाद में उसने इसे प्राकृतिक आपदा ठहराते हुए पूरे मामले से खुद को अलग करना चाहा. इस मामले में मोघट थाना पुलिस के उप निरीक्षक चंद्रशेखर का कहना है कि मर्ग कायम किया गया है.

खंडवा। शहर में व्यवसायी अशोक लालवानी के यहां हो रहे विवाह समारोह में गुरुवार को एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. घटना माधव नगर की है. युवक वर्षा टेंट हाउस में काम करता था.

मोघट थाने के अंतर्गत आने वाले माधव नगर में गुरुवार को रात में व्यवसायी अशोक लालवानी के घर शादी का कार्यक्रम चल रहा था. अशोक लालवानी ने अपने पुत्र राहुल लालवानी के विवाह समारोह के लिए अपने निवास पर वर्षा टेंट हाउस से टेंट लगवाया. अचानक हुई बारिश से टेंट भींग कर एक और झुक गया तो उन्होंने इसकी सूचना टेंट वाले को दी. सूचना पाते ही वर्षा टेंट हाउस का कर्मचारी अजय मौके पर पहुंचा. उसने जैसे ही टेंट को हाथ लगाया उसे करंट लग गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया.

मृतक अजय पेंड्रा निवासी था. बताया जा रहा है कि लापरवाही के चलते उसकी जान गई. इस मामले में वर्षा टेंट हाउस के संचालक रवि का कहना है कि उसे फोन आया कि टेंट भीग गया है, जिसके बाद उसने अजय को टेंट ठीक करने भेज दिया, जिसके पन्द्रह मिनट बाद उसे सूचना मिली कि उसके कर्मचारी की मौत हो गई.

PMO का सलाहकार बताकर रौब झाड़ रहा था शातिर ठग, पुलिस के सामने ऐसे खुली पोल

इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने वाले विजय लाइट एंड साउंड के संचालक जावेद ने पहले तो कहा कि हमने तो विद्युत सामग्री किराये पर दी, उन्होंने किससे फिट करवाई उसे पता नहीं. इसके बाद में उसने इसे प्राकृतिक आपदा ठहराते हुए पूरे मामले से खुद को अलग करना चाहा. इस मामले में मोघट थाना पुलिस के उप निरीक्षक चंद्रशेखर का कहना है कि मर्ग कायम किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.