खंडवा। एनएचडीसी लिमिटेड में प्रबंध निदेशक के पद कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात एनएचडीसी के ओंकारेश्वर पावर स्टेशन में रविवार को प्रथम आगमन हुआ. एक दिवसीय दौरे पर आए एनएचडीसी, प्रबंध निदेशक हरीश कुमार के पावर स्टेशन में आगमन पर सर्वप्रथम प्रशस्त कुमार दीक्षित, महाप्रबंधक (परियोजना प्रमुख), एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया.
हरीश कुमार द्वारा पावर स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सभी कार्यों की समीक्षा की गई तथा संबोधित करते हुए सभी अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए गए. इसके बाद एनएचडीसी ओंकारेश्वर पावर स्टेशन के कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की.
साथ ही उन्होंने जुलाई से सितम्बर में हुई भारी बारिश व बाढ़ में क्षतिग्रस्त होने के पश्चात किए जा रहें सिविल कार्यों के भी निरीक्षण किए तथा निरंतर विद्युत उत्पादन की प्रशंसा की. ओकारेश्वर पावर स्टेशन में तैनात सीआईएसएफ के जवानों द्वारा हरीश कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया.
इस अवसर पर सुनील जैन, महाप्रबंधक अनुराग भारद्वाज, महाप्रबंधक (मानव संसाधन), एवं पावर स्टेशन के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे.