खंडवा। ओंकारेश्वर नगर परिषद और नव आर्य शिक्षा समिति द्वारा संचालित दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना नगर में 27 फरवरी 2021 को शुरु हुई थी जो वर्तमान समय तक सफलता पूर्वक संचालित हो रही है. 27 फरवरी से गरीब जरूरतमंदों को प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक भोजन दिया जा रहा है.
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी कोरोना कर्फ्यू के दौरान ऐसे जरूरतमंद परिवार जिनका जीवन यापन रोज की कमाई पर निर्भर था. उनके सामने संकट की स्थिति बन गई थी. कमाई रुक जाने से घर में चूल्हा कैसे जलेगा यह चिंता इन परिवारों के सामने खड़ी हो गई थी. लेकिन नगर परिषद ओंकारेश्वर द्वारा नवआर्या शिक्षा समिति के माध्यम से शुरु की गई दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना इन जरूरतमंदों के लिए एक बड़ा सहारा बन गई. रसोई के माध्यम से नगर में निवासरत प्रति माह लगभग 2 हजार से अधिक जरूरतमंदों को सुबह शाम भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. सफलता पूर्वक चल रही रसोई के संचालन और जरूरतमंदों तक भोजन देने में संचालक सुरेश कुमार बघेल सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
- ओंकार प्रसादालय की रसोई भी बन रही सहारा
ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट की ओर से संचालित ओंकार प्रसादालय की रसोई से कोरोना कर्फ्यू में परेशान गरीबों को भर पेट भोजन मिल रहा है. ट्रस्ट द्वारा यह कार्यक्रम निरंतर चलता आ रहा हैं. जरूरतमंद लोगों को कोविड नियमों का पालन कराते हुए भोजन दिया जा रहा हैं. ओंकार प्रसादालय के व्यवस्थापक भूपेन्द्र काले ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान प्रतिदिन 80 से 100 लोगों को कोविड नियमों के अंतर्गत भोजन खिलाया जा रहा हैं. जिनमे नगर के कुटी धारक संत सहित गरिब वर्ग शामिल हैं.
तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में बाहरी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध
वहीं ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट की ओर से संचालित ओंकार प्रसादालय की रसोई से कोरोना कर्फ्यू में परेशान गरीबों को भर पेट भोजन मिल रहा है. ट्रस्ट द्वारा यह कार्यक्रम निरंतर चलता आ रहा हैं. जरूरतमंद लोगों को कोविड नियमों का पालन कराते हुए भोजन दिया जा रहा हैं.