खंडवा। खंडवा में एक बुजुर्ग ने समय पर एम्बुलेंस ना मिलने के कारण दम तोड़ दिया. खंडवा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 15 का आंकड़ा पार कर चुकी है. यही वजह है की अब जिला प्रशासन आम मरीजों की केयर नहीं कर पा रहा है.
65 वर्षीय शेख हामिद को शुगर और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या के चलते मेडिकल की आवश्यकता थी. परिवार वाले 108 और 100 नंबर पर मदद मांगते रहे. जिले के कलेक्टर एसपी तक को मदद के लिए गुहार लगाई. लेकिन मदद नहीं मिली.
मृतक बुजुर्ग के बेटे ने बताया कि वह एक घंटे तक एम्बुलेंस का इंतजार करता रहा. लेकिन नहीं आई. जिसके बाद स्कूटी से हॉस्पिटल पहुंचा लेकिन डॉक्टर नहीं मिले. काफी देर बाद जब डॉक्टर आये तो उन्होंने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. वहीं स्वास्थ अधिकारी ने भी एंबुलेंस के किसी और लोकेशन पर होने की बात कही है.