खंडवा। ऊपरी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते ओंकारेश्वर बांध परियोजना के 14 गेटों को रविवार शाम के समय खोला गया था. जिसके चलते बांध से नौ हजार 586 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था.
वहीं पिछले सात दिनों से राष्ट्रीय राजमार्ग मोरटक्का में नर्मदा नदी पर बने पुल से आवाजाही को खंडवा और खरगोन जिला प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बंद करवा दिया था. जिसको रविवार को 12 बजे के बाद खोल गया. जिसमें छोटे वाहनों के साथ यात्री बसों को भी पुल से गुजरने की अनुमति दी गई थी. वहीं ओंकारेश्वर के घाट खुलने से श्रद्धालुओं का ओंकारेश्वर आना लगातार जारी है.