ETV Bharat / state

मांधाता से भाजपा के नारायण पटेल ने कांग्रेस के उत्तमपाल को हराया, ईटीवी भारत से की खास बातचीत - Mandhata assembly result

खंडवा जिले के मांधाता उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार नारायण पटेल ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है जिसके बाद उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत कर अपना अनुभव साझा किया.

BJP's Narayan Patel's victory over Mandhata
मांधाता से भाजपा के नारायण पटेल की जीत
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 7:55 PM IST

खंडवा। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के नतीजे आ गए हैं. खंडवा जिले के मांधाता विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार नारायण पटेल ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. मांधाता एसडीएम चंदर सिंह सोलंकी ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया. नारायण पटेल ने कांग्रेस के उत्तमपाल सिंह को 22 हजार 129 के बड़े अंतर से हराया है. माना जा रहा है कि मांधाता के चुनावी इतिहास की यह सबसे बड़ी जीत है. इस जीत के बाद बीजेपी के समर्थकों में जीत की बड़ी लहर दौड़ पड़ी. जीत के उत्साह में बीजेपी समर्थक झूम उठे. वहीं नारायण पटेल ने जीत का स्वाद चखने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने जीत का श्रेय क्षेत्र की जनता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,सांसद नंदकुमार सिंह चौहान को दिया है.

मांधाता से भाजपा के नारायण पटेल की जीत
जिले के मंधाता विधानसभा में बीजेपी के प्रत्याशी नारायण पटेल ने बड़ी जीत दर्ज की है. जहां नारायण पटेल ने 21 में से 19 राउंड जीते, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह महज 2 राउंड ही जीत पाए. नारायण पटेल ने इस जीत को पार्टी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जीत बताया है. उन्होंने सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, पंधाना विधायक राम दांगोरे की मेहनत को जीत का श्रेय दिया है. नारायण पटेल ने क्षेत्र में विकास के वादे को दोहराया उन्होंने कहा जो वादा हमने क्षेत्र की जनता से किए हैं, उसे पूरा करेंगे. आपको बता दें कि मांधाता क्षेत्र में इस बार मूंदी और किल्लोद को तहसील बनाने का वादा किया था. दूसरी ओर पुनासा उद्वहन योजना में सुधार करने का वादा भी किया गया था.
नहीं चल पाया कांग्रेस के बिकाऊ-टिकाऊ का मुद्दा

नारायण पटेल ने कहा कि 'कांग्रेस का गद्दारी का आरोप मनगढ़ंत और झूठा था, कांग्रेस हमें बिकाऊ उम्मीदवार कह रही थी, लेकिन अब हमें जनता ने अपना सर्टिफिकेट दे दिया है. इसलिए कांग्रेस के इस आरोप का कोई मतलब नहीं है.

कांग्रेस अपने गिरेबान में झांक कर देखे. कांग्रेस ने मेरे ऊपर जो आरोप लगाए थे. उसका प्रमाण पत्र मुझे जनता ने दे दिया हैं.' नारायण पटेल ने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में विकास किया है. इसलिए पूरे देश में बीजेपी का राज है. बीजेपी का बड़ा जनाधार है इसलिए जनता उन्हें जन समर्थन दे रही है. उन्होंने बड़ी जीत के बाद क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता से करने की बात कही.

खंडवा। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के नतीजे आ गए हैं. खंडवा जिले के मांधाता विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार नारायण पटेल ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. मांधाता एसडीएम चंदर सिंह सोलंकी ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया. नारायण पटेल ने कांग्रेस के उत्तमपाल सिंह को 22 हजार 129 के बड़े अंतर से हराया है. माना जा रहा है कि मांधाता के चुनावी इतिहास की यह सबसे बड़ी जीत है. इस जीत के बाद बीजेपी के समर्थकों में जीत की बड़ी लहर दौड़ पड़ी. जीत के उत्साह में बीजेपी समर्थक झूम उठे. वहीं नारायण पटेल ने जीत का स्वाद चखने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने जीत का श्रेय क्षेत्र की जनता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,सांसद नंदकुमार सिंह चौहान को दिया है.

मांधाता से भाजपा के नारायण पटेल की जीत
जिले के मंधाता विधानसभा में बीजेपी के प्रत्याशी नारायण पटेल ने बड़ी जीत दर्ज की है. जहां नारायण पटेल ने 21 में से 19 राउंड जीते, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह महज 2 राउंड ही जीत पाए. नारायण पटेल ने इस जीत को पार्टी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जीत बताया है. उन्होंने सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, पंधाना विधायक राम दांगोरे की मेहनत को जीत का श्रेय दिया है. नारायण पटेल ने क्षेत्र में विकास के वादे को दोहराया उन्होंने कहा जो वादा हमने क्षेत्र की जनता से किए हैं, उसे पूरा करेंगे. आपको बता दें कि मांधाता क्षेत्र में इस बार मूंदी और किल्लोद को तहसील बनाने का वादा किया था. दूसरी ओर पुनासा उद्वहन योजना में सुधार करने का वादा भी किया गया था.
नहीं चल पाया कांग्रेस के बिकाऊ-टिकाऊ का मुद्दा

नारायण पटेल ने कहा कि 'कांग्रेस का गद्दारी का आरोप मनगढ़ंत और झूठा था, कांग्रेस हमें बिकाऊ उम्मीदवार कह रही थी, लेकिन अब हमें जनता ने अपना सर्टिफिकेट दे दिया है. इसलिए कांग्रेस के इस आरोप का कोई मतलब नहीं है.

कांग्रेस अपने गिरेबान में झांक कर देखे. कांग्रेस ने मेरे ऊपर जो आरोप लगाए थे. उसका प्रमाण पत्र मुझे जनता ने दे दिया हैं.' नारायण पटेल ने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में विकास किया है. इसलिए पूरे देश में बीजेपी का राज है. बीजेपी का बड़ा जनाधार है इसलिए जनता उन्हें जन समर्थन दे रही है. उन्होंने बड़ी जीत के बाद क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता से करने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.