खंडवा। खंडवा लोकसभा सीट से नामाकंन दाखिल करने पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया. उन्होंने राहुल गांधी के एक कथित बयान का हवाला देते हुए कहा यूपी में ऐसी भी महिलाएं हैं जो एक हफ्ते में एक बच्चा पैदा करती हैं, उस हिसाब से साल में 52 बच्चे पैदा करती होगी.
दरअसल, बीजेपी प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान बुधवार को अपना नामाकंन दाखिल करने पहुंचे थे. नामाकंन दाखिल करने पहुंचे नंदकुमार सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक वायरल वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि यूपी में ऐसी भी महिलाएं हैं जो एक हफ्ते में एक बच्चा पैदा करती हैं. इस हिसाब से साल में 52 बच्चे पैदा करती होगी.
बता दें कुछ दिन पहले ही नंदकुमार सिंह ने राहुल गांधी के आलू से सोना बनाने वाले कथित बयान पर कहा था, कि आने वाले समय में राहुल ऐसा भी कह सकते हैं ऐसी मशीन लाऊंगा जिसमें एक तरफ से आदमी डालूंगा दूसरी तरफ से औरत निकालूंगा.