ETV Bharat / state

ऐसी मशीन लाऊंगा, इधर से आदमी डालूंगा-उधर से औरत निकलेगीः नंद कुमार सिंह चौहान - कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव

खंडवा से बीजेपी प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर ऐसा बयान दिया कि मंच पर बैठे नेताओं के साथ-साथ जनता की भी हंसी छूट गयी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कल को कहने लगें कि ऐसी मशीन लाऊंगा इधर से आदमी डालूंगा उधर से औरत निकलेगी.

खंडवा से बीजेपी प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 2:55 PM IST

Updated : Apr 22, 2019, 6:01 PM IST

खंडवा। चुनावी रण में बयानबाजी नेताओं का सबसे बड़ा हथियार बन जाता है, जिसे प्रतिद्वंदियों पर वार करने का सबसे मुफीद साधन भी माना जाता है. खंडवा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कुछ ऐसा ही बयान दिया कि मंच पर बैठे नेताओं के साथ-साथ जनता भी हंसी से लोट पोट हो गयी.

नंदकुमार सिंह चौहान राहुल गांधी पर दिया अजीबो-गरीब बयान

नंदू भैया ने कहा कि राहुल गांधी कहते है कि ऐसी मशीन लाऊंगा, इधर से आलू डालूंगा उधर से सोना निकलेगा. उन्हें होश ही नहीं रहता कि वे क्या बोल रहे हैं, कल को कहने लगे कि ऐसी मशीन लाऊंगा इधर से आदमी डालूंगा उधर से औरत निकलेगी.

नंदकुमार का बयान सुन सभी हंस पड़े, लेकिन राहुल गांधी पर निशाना साधने में नंदू भैया खुद ये भूल गए कि वो क्या बोल रहे हैं. सियासी जगत में नंदकुमार सिंह चौहान अपने इसी तरह के बयानों के लिये जाने जाते हैं. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस उनके इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया देती है.

खंडवा। चुनावी रण में बयानबाजी नेताओं का सबसे बड़ा हथियार बन जाता है, जिसे प्रतिद्वंदियों पर वार करने का सबसे मुफीद साधन भी माना जाता है. खंडवा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कुछ ऐसा ही बयान दिया कि मंच पर बैठे नेताओं के साथ-साथ जनता भी हंसी से लोट पोट हो गयी.

नंदकुमार सिंह चौहान राहुल गांधी पर दिया अजीबो-गरीब बयान

नंदू भैया ने कहा कि राहुल गांधी कहते है कि ऐसी मशीन लाऊंगा, इधर से आलू डालूंगा उधर से सोना निकलेगा. उन्हें होश ही नहीं रहता कि वे क्या बोल रहे हैं, कल को कहने लगे कि ऐसी मशीन लाऊंगा इधर से आदमी डालूंगा उधर से औरत निकलेगी.

नंदकुमार का बयान सुन सभी हंस पड़े, लेकिन राहुल गांधी पर निशाना साधने में नंदू भैया खुद ये भूल गए कि वो क्या बोल रहे हैं. सियासी जगत में नंदकुमार सिंह चौहान अपने इसी तरह के बयानों के लिये जाने जाते हैं. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस उनके इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया देती है.

Intro:खंडवा - खंडवा लोकसभा में चुनाव प्रचार अब जोर पकड़ता जा रहा हैं। हालांकि अभी दोनों ही दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन नही भरा है। लेकिन दोनों ओर एक दूसरे पर ज़ुबानी तीर छोड़े जा रहे हैं। रविवार भाजपा की रैली को संबोधित करते हुए नंदकुमार सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर विवादित बयान देते हुए कहा कि वे भाषणों में क्या बोलते हैं इसका उन्हें ध्यान और भान नही रहता हैं। एक भाषण में उन्होंने कहा था ऐसी मशीन लाऊंगा इधर से आलू डालूंगा उधर से सोना निकलूंगा। वो क्या कह रहे हैं। उन्हें खुद होश नही हैं कल को वो ये भी कह सकते हैं ऐसी मशीन लाऊंगा इधर से आदमी डालूंगा उधर से बाई (औरत) निकलूंगा। एक ऐसा व्यक्ति प्रधानमंत्री बनेगा जो लोकतंत्र के पवित्र मंदिर में आंख मारता हैं। हमकों आंख मारने वाला नही आंख दिखाने वाला प्रधानमंत्री चाहिए।


Body:यही नही उन्होंने राहुल गाँधी को श्री श्री 1008 की संज्ञा देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कहा था 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ नही हुआ तो मैं मुख्यमंत्री बदल दूंगा। किसान बैंको और सोसायटी के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन किसी का 2 लाख कर्ज माफ नही हुआ। किसानों को कागज के टुकड़े सर्टिफिकेट के रूप में दे दिए जब किसान उसे लेकर नोड्यूज सर्टिफिकेट लेने बैंक गया तो उन्हें बेंको से भगा दिया और कहा कि ये कागज से टुकड़े से कर्ज माफ नही होता उसके लिए तुम्हारे खाते में पैसा आना चाहिए तभी नोड्यूज सर्टिफिकेट मिलेगा। वही मध्यप्रदेश सरकार के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगार भत्ता देने के वादे पर कहा बेरोजगार नौजवानों से कहा था कि सभी को 4000 मेला बेरोजगार बता दूंगा छिंदवाड़ा के भाषण में मुख्यमंत्री कौन बोलते हैं कि घर बैठे थोड़ी दूंगा ढोर चराने की ट्रेंनिग दूंगा और जो बेरोजगार युवा वो ट्रेनिंग लेंगे उन्हें 4000 हजार दूंगा। इंजीनियर बोले हुजूर हमको ढोर चराने लगाएंगे हम इंजीनियर हैं तो बोले तुमको थोड़ी राहत देते हैं तुमको बैंड बाजा बजाने की ट्रेंनिग दूंगा। ये बेरोजगार जिनको 4000 रूपये बेरोजगारी भत्ता देने का तुमने बोलकर धोखा दिया बैंड बजाने की ट्रेनिंग से निकले ये लोग 19 तारीख को कांग्रेस का बैंड बाजा बजाएंगे।


Conclusion:भाजपा प्रत्याशी नंदकुमार सिंह ने इस लोकसभा चुनाव को देश के स्वाभिमान से जोड़कर बताया और राहुल गांधी और प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर चुन चुनकर हमला किए। जैसे जैसे चुनाव प्रचार आगे बढ़ेंगा और चुनाव की तारीख करीब आएंगी वैसे वैसे जबानी हमले भी तेज होते जाएंगे।
Last Updated : Apr 22, 2019, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.