खंडवा। चुनावी रण में बयानबाजी नेताओं का सबसे बड़ा हथियार बन जाता है, जिसे प्रतिद्वंदियों पर वार करने का सबसे मुफीद साधन भी माना जाता है. खंडवा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कुछ ऐसा ही बयान दिया कि मंच पर बैठे नेताओं के साथ-साथ जनता भी हंसी से लोट पोट हो गयी.
नंदू भैया ने कहा कि राहुल गांधी कहते है कि ऐसी मशीन लाऊंगा, इधर से आलू डालूंगा उधर से सोना निकलेगा. उन्हें होश ही नहीं रहता कि वे क्या बोल रहे हैं, कल को कहने लगे कि ऐसी मशीन लाऊंगा इधर से आदमी डालूंगा उधर से औरत निकलेगी.
नंदकुमार का बयान सुन सभी हंस पड़े, लेकिन राहुल गांधी पर निशाना साधने में नंदू भैया खुद ये भूल गए कि वो क्या बोल रहे हैं. सियासी जगत में नंदकुमार सिंह चौहान अपने इसी तरह के बयानों के लिये जाने जाते हैं. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस उनके इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया देती है.