खंडवा। चुनाव में बाकी नेता भले ही मीडिया के सवालों पर सधा जवाब देते हैं. लेकिन अपने नंदू भैया जरा हटके हैं. अक्सर विवादित बयान देने वाले नंदू भैया यानी नंदकुमार चौहान को एक बार फिर गुस्सा आया है. मोदी विरोधी लहर पर सवाल पूछने पर नंदू भैया का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने क्या कहा आप ही सुन लीजिए.
खंडवा से बीजेपी प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद नंदू भैया ने तेवर तल्ख हैं. उन्होंने राहुल गांधी और कमलनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस को धोखेबाज, दगाबाजों की पार्टी करार दिया है. अरुण यादव के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि कौन लड़ता है इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता
लोकसभा क्षेत्र खंडवा पहुंचे बीजेपी सांसद नंदू भैया ने पार्टी में बगावत से इनकार किया है. खंडवा लोकसभा सीट से बीजेपी ने नंदकुमार चौहान को एक बार फिर चुनावी मैदान में उतारा है. नंदुकमार चौहान खंडवा से सांसद के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. कांग्रेस पर हमलावर होना तो पार्टी के लिए जहां फायदेमंद तो वहीं विवादित बयान मुश्किल भी बढ़ा सकता है.