खंडवा। बड़ोदा राजमार्ग पर शहर से गुजरने वाले डायवर्जन रोड एक व्यवसायी दुकान को तोड़ने के लिए नगरपालिका का पूरा अमला दिन भर खड़ा रहा. इस पूरे दिन की कार्रवाई में नगरपालिका आसपास की दो दुकानों को छोड़कर एक ही दुकान तोड़ पाई.
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शासकीय भूमियों को अतिक्रमण मुक्त करने के आदेश बाद जिला प्रशासन सक्रिय है. ऐसे में आज नगर पालिका का अमला शहर से गुजरने वाले खंडवा बड़ोदा राजमार्ग डायवर्शन रोड पर एक दुकान को चिन्हित करते हुए अतिक्रमण हटाओ मुहिम के लिए नगर पालिका और पुलिस बल का अमला दस फिट दुकान तोड़ने के लिए पूरा दिन खड़ा रहा. बताया जा रहा है कि जहां से अतिक्रमण हटाया गया है उसी दीवार से सटी हुई शराब दुकान है, जिसे नहीं तोड़ा गया. इसके अलावा एक और दुकान को भी नहीं गिराया गया.
नगरपालिका के कार्यपालन अधिकारी रघुनाथ वर्मा ने बताया कि सीएम के आदेश से शासकीय भूमियों को अतिक्रमण मुक्त करने के आदेश दिए है. बावड़ी स्टैंड से लेकर गायत्री मन्दिर तक अतिक्रमण हटाया जाएगा. इसी के साथ सनावद रॉड बिस्टान रॉड पर भी कार्रवाई की जाना है. आज जो अतिक्रमण हटाया गया है इसकी सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत थी. जिसके लिए आज जिला अधिकारियों के निर्देश मिले है.