ETV Bharat / state

20 जनवरी तक चलेगा एडवेंचर से भरपूर हनुवंतिया जल महोत्सव, आज सीएम करेंगे उद्घाटन - mp latest news

एमपी में हनुवंतिया टापू पर आज जल महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. यह महोत्सव एडवेंचर से भरपूर होगा. इसके साथ ही इसमें तरह-तरह की गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा.

hanuwantia tourist resort
हनुवंतिया टूरिस्ट रिसोर्ट
author img

By

Published : Nov 19, 2021, 2:17 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 8:59 AM IST

खंडवा/भोपाल। जिले में इंदिरा सागर बांध (Indira Sagar Dam) के तट पर हनुवंतिया टापू (Hanuwantia Island) स्थित है. जल महोत्सव (mp water festival) पर यहां जल क्रीड़ाओं के आनंद लेने का मौका होता है. सीएम शिवराज सिंह 20 नवंबर को इसका उद्घाटन करेंगे. जल महोत्सव 20 जनवरी तक चलेगा. महोत्सव के दौरान पर्यटक वाटर, स्पोर्ट्स और एजवेंचर का भरपूर आनंद ले सकेंगे.

hanuwantia tourist resort

अविश्वसनिय पर्यटन स्थल है हनुवंतिया टापू
इंदिरा सागर बांध के तट का हनुवंतिया टापू वह स्थान है, जो अब एक अद्भुत और अविश्वसनिय पर्यटन स्थल बन चुका है. इस स्थान पर राज्य के पर्यटन विभाग ने एक रिसॉर्ट का निर्माण किया है, यहां जल महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य यात्रा, व्यापार, हितधारकों और संभावित निवेशकों को नए गंतव्य की संभावनाओं का अनुभव कराना और देश के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करना है.

नेशनल टूरिज्म अवार्ड से हो चुका है सम्मानित
इंदिरा सागर डैम में समृद्ध जैव विविधता वाले हरे-भरे द्वीप जल मार्ग साधनों द्वारा आपस में सम्बद्ध हैं. जल महोत्सव को वर्ष-2017 में भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा सबसे अनोखे और अद्वितीय नवीन पर्यटन उत्पाद वर्ष-2015-16 के लिए नेशनल टूरिज्म अवार्ड (National Tourism Award) से सम्मानित किया जा चुका है.

सीएम शिवराज करेंगे आयोजन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) खंडवा के हनुवंतिया टापू में छठे जल महोत्सव का 20 नवंबर को शुभारंभ करेंगे. इस वर्ष जल महोत्सव दो माह 20 जनवरी 2022 तक चलेगा. जल महोत्सव में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए इंदौर से हनुवंतिया आने-जाने हेतु दो माह तक प्रतिदिन बस का संचालन भी किया जायेगा.

एडवेंचर से भरा होगा जल महोत्सव
पर्यटन और संस्कृति के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि जल महोत्सव के दौरान लग्जरी रीगल सीरीज बोट, 40 फीट हाई रोप स्विंग और जिप साइकिल आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहेंगे. पर्यटक एडवेंचर से संबंधित सभी गतिविधियों जैसे पैरामोटरिंग, पैरासेलिंग, स्पीड बोट, जेट स्काई, मोटर बोट राइडिंग, हॉट एयर बैलूनिंग, साइकिलिंग, क्रूज बोटिंग, आइलैंड कैम्पिंग, स्टार गेजिंग, बर्ड वॉचिंग आदि का भी आनंद ले सकेंगे.

उत्साहवर्धक गतिविधियों का भी होगा आयोजन
महोत्सव स्थानीय कला, शिल्प, लोक संगीत, नृत्य और व्यंजनों के माध्यम से प्रदेश के जीवन, संस्कृति, रीति-रिवाजों और समृद्ध परंपराओं का अनुभव करने के लिए एक आदर्श मंच होगा. जल महोत्सव में साहसिक खेलों को ध्यान में रखते हुए उत्साहवर्धक गतिविधियों के आयोजनों का भी निर्णय लिया गया है.

टूट गया अभिमान, जीत गया हिन्दुस्तान! बीजेपी को हराते जाओ, देश की आन बचाते जाओ

बताया गया है कि इस महोत्सव के कोविड -19 महामारी को ध्यान में रखते हुए केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जायेगा. पर्यटकों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा, पर्यटकों को मास्क और सेनिटाइजर्स भी उपलब्ध कराये जायेंगे. साथ ही टेंट सिटी में विभिन्न स्थानों पर भी सेनेटाइजर स्टैंड लगाये जायेंगे.

-आईएएनएस

खंडवा/भोपाल। जिले में इंदिरा सागर बांध (Indira Sagar Dam) के तट पर हनुवंतिया टापू (Hanuwantia Island) स्थित है. जल महोत्सव (mp water festival) पर यहां जल क्रीड़ाओं के आनंद लेने का मौका होता है. सीएम शिवराज सिंह 20 नवंबर को इसका उद्घाटन करेंगे. जल महोत्सव 20 जनवरी तक चलेगा. महोत्सव के दौरान पर्यटक वाटर, स्पोर्ट्स और एजवेंचर का भरपूर आनंद ले सकेंगे.

hanuwantia tourist resort

अविश्वसनिय पर्यटन स्थल है हनुवंतिया टापू
इंदिरा सागर बांध के तट का हनुवंतिया टापू वह स्थान है, जो अब एक अद्भुत और अविश्वसनिय पर्यटन स्थल बन चुका है. इस स्थान पर राज्य के पर्यटन विभाग ने एक रिसॉर्ट का निर्माण किया है, यहां जल महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य यात्रा, व्यापार, हितधारकों और संभावित निवेशकों को नए गंतव्य की संभावनाओं का अनुभव कराना और देश के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करना है.

नेशनल टूरिज्म अवार्ड से हो चुका है सम्मानित
इंदिरा सागर डैम में समृद्ध जैव विविधता वाले हरे-भरे द्वीप जल मार्ग साधनों द्वारा आपस में सम्बद्ध हैं. जल महोत्सव को वर्ष-2017 में भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा सबसे अनोखे और अद्वितीय नवीन पर्यटन उत्पाद वर्ष-2015-16 के लिए नेशनल टूरिज्म अवार्ड (National Tourism Award) से सम्मानित किया जा चुका है.

सीएम शिवराज करेंगे आयोजन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) खंडवा के हनुवंतिया टापू में छठे जल महोत्सव का 20 नवंबर को शुभारंभ करेंगे. इस वर्ष जल महोत्सव दो माह 20 जनवरी 2022 तक चलेगा. जल महोत्सव में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए इंदौर से हनुवंतिया आने-जाने हेतु दो माह तक प्रतिदिन बस का संचालन भी किया जायेगा.

एडवेंचर से भरा होगा जल महोत्सव
पर्यटन और संस्कृति के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि जल महोत्सव के दौरान लग्जरी रीगल सीरीज बोट, 40 फीट हाई रोप स्विंग और जिप साइकिल आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहेंगे. पर्यटक एडवेंचर से संबंधित सभी गतिविधियों जैसे पैरामोटरिंग, पैरासेलिंग, स्पीड बोट, जेट स्काई, मोटर बोट राइडिंग, हॉट एयर बैलूनिंग, साइकिलिंग, क्रूज बोटिंग, आइलैंड कैम्पिंग, स्टार गेजिंग, बर्ड वॉचिंग आदि का भी आनंद ले सकेंगे.

उत्साहवर्धक गतिविधियों का भी होगा आयोजन
महोत्सव स्थानीय कला, शिल्प, लोक संगीत, नृत्य और व्यंजनों के माध्यम से प्रदेश के जीवन, संस्कृति, रीति-रिवाजों और समृद्ध परंपराओं का अनुभव करने के लिए एक आदर्श मंच होगा. जल महोत्सव में साहसिक खेलों को ध्यान में रखते हुए उत्साहवर्धक गतिविधियों के आयोजनों का भी निर्णय लिया गया है.

टूट गया अभिमान, जीत गया हिन्दुस्तान! बीजेपी को हराते जाओ, देश की आन बचाते जाओ

बताया गया है कि इस महोत्सव के कोविड -19 महामारी को ध्यान में रखते हुए केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जायेगा. पर्यटकों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा, पर्यटकों को मास्क और सेनिटाइजर्स भी उपलब्ध कराये जायेंगे. साथ ही टेंट सिटी में विभिन्न स्थानों पर भी सेनेटाइजर स्टैंड लगाये जायेंगे.

-आईएएनएस

Last Updated : Nov 20, 2021, 8:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.