ETV Bharat / state

Khandwa Nikay Election Results: मंत्री विजय शाह के गढ़ में कांग्रेस ने लगाई सेंध, निर्दलीय से भी पीछे हुई भाजपा

एमपी वन मंत्री विजय शाह के गढ़ या कहे कि खंडवा की विधानसभा हरसूद में कांग्रेस को शानदार जीत हासिल हुई है, दरअसल आज हरसूद निकाय चुनाव के रिजल्ट में 15 वार्डों से 8 पर कांग्रेस ने दबदबा रहा, वहीं भाजपा ने 3 और निर्दलीय का 4 सीटों पर कब्जा किया. Khandwa Nikay Election Results

Khandwa Nikay Election Results
खंडवा में कांग्रेस को शानदार जीत
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 2:03 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 2:59 PM IST

खंडवा। मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह के गढ़ हरसूद में कांग्रेस ने सेंध लगा दी है. हरसूद के नगरीय निकाय चुनाव में 15 वार्डों से 8 पर कांग्रेस ने कब्जा किया है, वहीं भाजपा की जीत केवल 3 वार्डों में सिमट कर रह गई. निर्दलीय भी भाजपा से आगे रहे, निर्दलीय को भाजपा से अधिक चार सीट मिली है. (Khandwa Nikay Election Results)

मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का नही चला तिलिस्म: खंडवा की हरसूद विधानसभा क्षेत्र में हरसूद में हुए नगरीय निकाय चुनाव में 15 वार्डों के लिए खड़े प्रत्याशियों में घमासान रहा, इस बार मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने अपने चहते फरीद खान को नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए खड़ा किया था. इसके बाद से बगावत सुर देखने को मिले थे, हिन्दू महासभा ने अपने 11 प्रत्याशी खड़े किए थे. इसके बाद से यहां चुनावी समीकरण बदलने के आसार नजर आ रहे थे, इसके चलते प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी हरसूद क्षेत्र में डेरा डाल रखा था. मतदाताओं को साधने के साथ ही बागियों को भी अपने खेमे में वापस लाने का प्रयास किया था, लेकिन शुक्रवार को सुबह से मतगणना के रुझान सामने आए उससे भाजपाइयों के चेहरे उत्तर गए. भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा, 15 वार्डों में केवल 3 वार्डो में भाजपा सिमट कर रह गई.

अपने ही घर में कमलनाथ को मिली शिकस्त, 15 में से हाथ नहीं लगी एक भी सीट, कमल पटेल का तंज

सीएम ने इस सीट पर नहीं दिया ध्यान: दरसअल भाजपा की कमजोर कड़ी की सूचना मुख्यमंत्री को मिली थी, बावजूद इसके पूरे प्रदेश में सभा लेने वाले मुख्यमंत्री ने हरसूद में एक भी सभा नहीं की. अब इस जीत को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.

हरसूद विधानसभा का चुनाव रिजल्ट:
कांग्रेस– 8
बीजेपी– 3
निर्दलीय– 4

खंडवा। मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह के गढ़ हरसूद में कांग्रेस ने सेंध लगा दी है. हरसूद के नगरीय निकाय चुनाव में 15 वार्डों से 8 पर कांग्रेस ने कब्जा किया है, वहीं भाजपा की जीत केवल 3 वार्डों में सिमट कर रह गई. निर्दलीय भी भाजपा से आगे रहे, निर्दलीय को भाजपा से अधिक चार सीट मिली है. (Khandwa Nikay Election Results)

मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का नही चला तिलिस्म: खंडवा की हरसूद विधानसभा क्षेत्र में हरसूद में हुए नगरीय निकाय चुनाव में 15 वार्डों के लिए खड़े प्रत्याशियों में घमासान रहा, इस बार मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने अपने चहते फरीद खान को नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए खड़ा किया था. इसके बाद से बगावत सुर देखने को मिले थे, हिन्दू महासभा ने अपने 11 प्रत्याशी खड़े किए थे. इसके बाद से यहां चुनावी समीकरण बदलने के आसार नजर आ रहे थे, इसके चलते प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी हरसूद क्षेत्र में डेरा डाल रखा था. मतदाताओं को साधने के साथ ही बागियों को भी अपने खेमे में वापस लाने का प्रयास किया था, लेकिन शुक्रवार को सुबह से मतगणना के रुझान सामने आए उससे भाजपाइयों के चेहरे उत्तर गए. भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा, 15 वार्डों में केवल 3 वार्डो में भाजपा सिमट कर रह गई.

अपने ही घर में कमलनाथ को मिली शिकस्त, 15 में से हाथ नहीं लगी एक भी सीट, कमल पटेल का तंज

सीएम ने इस सीट पर नहीं दिया ध्यान: दरसअल भाजपा की कमजोर कड़ी की सूचना मुख्यमंत्री को मिली थी, बावजूद इसके पूरे प्रदेश में सभा लेने वाले मुख्यमंत्री ने हरसूद में एक भी सभा नहीं की. अब इस जीत को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.

हरसूद विधानसभा का चुनाव रिजल्ट:
कांग्रेस– 8
बीजेपी– 3
निर्दलीय– 4

Last Updated : Sep 30, 2022, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.