खंडवा। नगरीय निकाय चुनाव के महापौर पद पर मतगणना समाप्त हुई, जिसमें भाजपा की प्रत्याशी अम्रता अमर यादव जीत हासिल की है, जिसका श्रेय अम्रता ने कार्यकर्ताओं को दिया है. बता दें कि ये पांचवी बार है जब महापौर पद पर भाजपा ने यहां कब्जा किया है. रविवार यानी 17 तारीख को सुबह 9 बजे से मतगणना शुरु की गई थी, शहर के सुंदरबाई गुप्ता स्कूल में हुई मतगणना में पहले सुबह 9 बजे से बैलेट पेपर के वोट की गणना हुई. इसके बाद ईवीएम की गिनती की गई, 11 बजे तक स्पष्ट रूप से रुझान आने शुरू हो गए थे. (Khandwa Mayor Election 2022)
अमृता की राजनीतिक पृष्ठभूमि: खंडवा से भाजपा ने अमृता यादव को महापौर पद के लिए चुनाव मैदान में उतारा था, अमृता की जनता और पार्टी के साथ लंबी पकड़ है. पहले अमृता यादव अशोकनगर में सरपंच पद भी रह चुकी हैं, इसके साथ ही भाजपा की महिला मोर्चा के कई पदों पर रहकर काम कर चुकी हैं. इनके ससुर स्व. हुकुमचंद यादव खंडवा विधानसभा से 4 बार विधायक रह चुके हैं. साथ ही अमृता यादव के पति अमर यादव निगम अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं.
चुनाव के मुद्दे और मतदान: इस बार नगरीय निकाय चुनाव में नर्मदा जल, ट्रांसपोर्ट नगर, बायपास, रिंग रोड, सड़क और यातायात व्यवस्था जैसे मुद्दों के साथ अमृता मैदान में उतरी थीं, इसमें नर्मदा जल के मुद्दे पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरने का प्रयास भी किया था. खंडवा में कुल 175644 मतदाता थे, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 88039 थी, तो वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या 77574 और अन्य 31 थे. शहर में 55.50% मतदान हुआ था, इसमें महिला 52.10% पुरुष 58.10% मतदान किया था.
इनके बीच थी टक्कर: नगर निगम के चुनाव में मेयर पद के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार आशा अमित मिश्रा को मैदान में उतारा था, वहीं भाजपा ने कांग्रेस को टक्कर देने के लिए अमृता पर भरोसा जताया था.