ETV Bharat / state

MP Khandwa News : फूफा ने किशोरी से रेप कर पत्नी बनाकर रखा, दो साल बाद 20 हजार में बेच दिया, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा - दो साल बाद 20 हजार रुपए में बेच दिया

खंडवा जिले में अपनी भतीजी से रेप करने करने के बाद उसे 20 हजार रुपये में बेचने वाले फूफा को 20 साल की सजा सुनाई गई. यह फैसला गुरुवार को विशेष न्यायाधीश अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम प्रकाशचंद आर्य ने दिया. बुआ के घर रह रही 16 वर्षीय किशोरी के साथ फूफा ने दुष्कर्म किया था. किशोरी ने बालक को जन्म दिया, जो दो साल को हो गया. दो साल तक अपने साथ रखने के बाद बाद फूफा ने किशोरी को बेच दिया था. Fufa raped teenager, kept her as wife, sold after two years, Sold for 20 thousand , Court sentenced 20 years

MP Khandwa News
फूफा ने किशोरी से रेप कर पत्नी बनाकर साथ रखा
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 8:13 PM IST

खंडवा। मामले की अनुसार 19 दिसंबर 2019 को थाना मांधाता में जिला कार्यक्रम एवं महिला बाल विकास अधिकारी अंजूबाला मसीह द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था. इसमें जानकारी दी थी कि अवयस्क बालिका का सौदा करके नातरा (शादी) ओंकारेश्वर में करने के लिये खालवा से ले जा रहे हैं. इस सूचना पर एसडीएम पुनासा के साथ एक टीम गठित की. ममलेश्वर मंदिर में 16 वर्षीय किशोरी का नातरा हो रहा था.

पुलिस ने दूसरे युवक से शादी करते पकड़ा : पुलिस को युवक भास्कर एवं उसके परिवार दोनो पक्ष नातरा करते हुये मिले. अधिकारियों ने नातरा रुकवाया और पीड़िता से पूछताछ की. किशोरी का कहना था कि वह दो साल से अधिक समय से बुआ घर रह रही थी. इस दौरान उसका अपहरण कर फूफा ने दुष्कर्म किया. वह गर्भवती हुई तो फूफा ने पत्नी बनाकर घर में ही रख लिया. उसने बालक को जन्म दिया. जो दो साल का है.

Anuppur Court Verdict: नाबालिक युवती से दुष्कर्म करने वाले और दुष्कर्म में सहयोग देने वाले आरोपियों को आजीवन कारावास

किशोरी ने सुनाई आपबीती : किशोरी ने बताया कि अब फूफा ने उसे खंडवा के प्रेमनगर में रहने वाले भास्कर नामक युवक को बेच दिया. इस मामले में मांधाता थाने में किशोरी के फूफा पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था. इस मामले में डीएनए जांच भी कराई गई थी. जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई थी कि किशोरी के बालक का पिता उसका फूफा है. अभियोजन की ओर से मामले में पैरवी उप संचालक एमएल सोलंकी ने की. Fufa raped teenager, kept her as wife, sold after two years, Sold for 20 thousand , Court sentenced 20 years

खंडवा। मामले की अनुसार 19 दिसंबर 2019 को थाना मांधाता में जिला कार्यक्रम एवं महिला बाल विकास अधिकारी अंजूबाला मसीह द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था. इसमें जानकारी दी थी कि अवयस्क बालिका का सौदा करके नातरा (शादी) ओंकारेश्वर में करने के लिये खालवा से ले जा रहे हैं. इस सूचना पर एसडीएम पुनासा के साथ एक टीम गठित की. ममलेश्वर मंदिर में 16 वर्षीय किशोरी का नातरा हो रहा था.

पुलिस ने दूसरे युवक से शादी करते पकड़ा : पुलिस को युवक भास्कर एवं उसके परिवार दोनो पक्ष नातरा करते हुये मिले. अधिकारियों ने नातरा रुकवाया और पीड़िता से पूछताछ की. किशोरी का कहना था कि वह दो साल से अधिक समय से बुआ घर रह रही थी. इस दौरान उसका अपहरण कर फूफा ने दुष्कर्म किया. वह गर्भवती हुई तो फूफा ने पत्नी बनाकर घर में ही रख लिया. उसने बालक को जन्म दिया. जो दो साल का है.

Anuppur Court Verdict: नाबालिक युवती से दुष्कर्म करने वाले और दुष्कर्म में सहयोग देने वाले आरोपियों को आजीवन कारावास

किशोरी ने सुनाई आपबीती : किशोरी ने बताया कि अब फूफा ने उसे खंडवा के प्रेमनगर में रहने वाले भास्कर नामक युवक को बेच दिया. इस मामले में मांधाता थाने में किशोरी के फूफा पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था. इस मामले में डीएनए जांच भी कराई गई थी. जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई थी कि किशोरी के बालक का पिता उसका फूफा है. अभियोजन की ओर से मामले में पैरवी उप संचालक एमएल सोलंकी ने की. Fufa raped teenager, kept her as wife, sold after two years, Sold for 20 thousand , Court sentenced 20 years

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.