भोपाल। पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से उभर रहे मध्यप्रदेश के खंडवा में सोमवार से जल महोत्सव शुरू होने जा रहा है (jal mahotsav in khandwa). जल महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 28 नवंबर को करेंगे (water festival starts from 28 November). पर्यटन बोर्ड की तरफ से हनुवंदिया टापू पर होने वाला यह महोत्सव दो माह तक चलेगा. यह सातवां साल है, जब इसका आयोजन होने जा रहा है. इस महोत्सव में पर्यटन विकास निगम द्वारा फ्लाइंग बोट, स्कूबा डाइविंग, बोरियामल द्वीप पर नाइट सफारी का भी आयोजन किया जाएगा.
देश में पहली बार फ्लाइंग इनफ्लेटेबल बोट भी होगी: प्रदेश के टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि जल महोत्सव देश भर के एडवेंचर लवर्स के लिए आदर्श गंतव्य के रूप में स्थापित हो चुका है. इसी दिशा में इंदिरा सागर बांध के बैकवॉटर पर स्थित हनुवंतिया टापू पर फ्लाइंग इनफ्लेटेबल बोट एक्टिविटी आयोजित की जा रही है. देश में पहली बार पर्यटक इस तरह की गतिविधि का आनंद दे सकेंगे. इस महोत्सव में आने वाले पर्यटकों के लिए फ्लाइंग बोट, स्कूबा डाइविंग, बोरियामल द्वीप पर नाइट सफारी, लग्जरी रीगल सीरीज बोट, 40 फीट हाई रोप स्विन्ग, निप सायकल, पैरामोटरिंग, पैरासेलिंग, स्पीट बोट, जेट स्काई, हॉट एयर बलूनिंग, मोट बोट राइडिंग जैसे एडवेंचर गतिविधियां प्रमुख रूप से होंगी. इसमें 104 लग्जरी स्विस टेंट्स के साथ कॉपोरेट सम्मेलनों के लिए एसी सम्मेलन हॉल की सुविधा मिलेगी.
Jal Mahotsav 2.0 पहली बार होगी फ्लाइंग बोट एक्टिविटी का आयोजन, सीएम शिवराज करेंगे शुभांरभ
प्रदेश में पर्यटन बढ़ाने की कवायद: प्रदेश सरकार लगातार पर्यटन बढ़ाने की कवायद में जुटी है. इसके लिए हनुमंतिया टापू पर हर साल की तरह इस बार भी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. प्रदेश में जहां धार्मिक पर्यटन स्थलों पर सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है, वहीं विदेशी टूरिस्ट को लुभाने के लिए टाइगर रिजर्व के आसपास भी सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है. वैसे देखा जाए तो 2021 में प्रदेश में करीब ढाई करोड़ देशी पर्यटकों ने प्रदेश की सैर की है. वहीं 2020 में करीब एक लाख विदेशी टूरिस्ट भी मध्यप्रदेश के पर्यटन क्षेत्रों पर पहुंचे.