खंडवा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने ओंकारेश्वर सहित आसपास के तीर्थ स्थलों पर मकर संक्रांति मेला, नर्मदा स्नान और ज्योतिर्लिंग मन्दिर में दर्शन एक दिन के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. ओंकारेश्वर में मकर संक्रांति पर 14 से 15 जनवरी तक बाहरी श्रद्धालु नहीं जा सकेंगे. संक्रांति पर यहां उमड़ने वाली भीड़ को रोकने के लिए प्रशासन ने आदेश जारी किए हैं. हर साल मकर संक्रांति पर ओंकारेश्वर और मोरटक्का घाट पर 50 हजार से अधिक श्रद्धालु नर्मदा स्नान के लिए पहुंचते हैं.
भीड़ से कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने की आशंका से पुनासा एसडीएम और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर ट्रस्ट के सीईओ सीएस सोलंकी के प्रस्ताव पर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने मंगलवार शाम आदेश जारी किए हैं कि इस बार मकर संक्रांति मेला, नर्मदा स्नान और ज्योतिर्लिंग मन्दिर में दर्शन एक दिन के लिए प्रतिबंधित किया गया है.
यह भी पढ़ें - एक दर्जन IAS अधिकारियों के तबादले, श्रीकांत बनोठ सेक्रेटरी एमपी बोर्ड बनाए गए