खंडवा। विधायक देवेंद्र वर्मा ने आज विधायक निधि से शासकीय विभागों और पुलिस थानों में थर्मल स्क्रीनिंग मशीन का वितरण किया. इस मौके पर विधायक देवेंद्र वर्मा और कलेक्टर अनय द्विवेदी ने आपस में थर्मल स्क्रीनिंग के माध्यम से एक दूसरे का तापमान मापा.
विधायक देवेंद्र वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर अनय द्विवेदी की मौजूदगी में सभी शासकीय विभागों, कॉलेजों, पुलिस थानों में थर्मल स्क्रीनिंग मशीन वितरित की. विधायक ने विधायक निधि के माध्यम से लगभग 4 लाख की राशि से यह थर्मल स्क्रीनिंग मशीनें खरीदी. इस मौके पर विधायक देवेंद्र वर्मा और कलेक्टर अनय द्विवेदी ने आपस में थर्मल स्क्रीनिंग के माध्यम से एक दूसरे का तापमान मापा.
विधायक ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सभी मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. हमने ऐसे स्थानों पर जहां आमजन अपनी आवश्यकता के लिए आता है. वहां उसकी सुरक्षा के लिए विधायक निधि से 4 लाख की राशि स्वीकृत कराकर सभी प्रमुख शासकीय विभागों, कॉलेज, पुलिस थानों को यह थर्मल स्क्रीनिंग मशीन दी हैं.