खंडवा। मांधात विधायक नारायण पटेल की कार को टक्कर मारकर अज्ञात बदमाशों ने हमला करने के प्रयास किया. कार सवार अज्ञात बदमाशों ने पहले तो विधायक की कार को ओवर टेक किया. इसके बाद कार को टक्कर मारकर फरार हो गए. बदमाशों की कार ग्राम भईफल के जंगल में लावारिस हालत में मिली है. बताया जाता है कि कार पुनासा के कांग्रेस नेता अजय वर्मा की है. नर्मदानगर थाने में बैठाकर वर्मा से पूछताछ की जा रही है. (mla car hit in khandwa)
मूंदी से आ रहे थे विधायक
सोमवार को मांधाता विधायक नारायण पटेल रात करीब 7:30 बजे ओंकारेश्वर से मूंदी आ रहे थे. वे पुनासा से कुछ ही दूर थे कि एक कार उनका पीछा करने लगी. गुर्जरखेड़ी और मोहना के बीच उनकी कार को तेज रफ्तार कार ने ओवर टेक किया. पांच से छह बार ओवर टेक करने के बाद बदमाशों ने विधायक की कार को कट माराते हुए पीछे से ठोक दिया. (khandwa police investigation)
न जिहाद, न हिजाब देश में चलेगा सिर्फ राष्ट्रवाद- वीडी शर्मा
टक्कर मारने से विधायक की कार का साइड ग्लास टूट गया. यह देख ड्राइवर ने कार को सुरक्षित जगह जाकर रोक दी. हालांकि विधायक को किसी तरह की हानी नहीं पहुंची है. कार को कट मारने वाले बदमाश अपनी कार सहित फरार हो गए. इस बीच विधायक ने अपने ऊपर हुए हमले की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश में लग गई. पुलिस के साथ विधायक पटेल अपने समर्थकाें के साथ नर्मदानगर थाने पहुंचे. यहां उन्होंने अपने ऊपर हमला करने का प्रयास करने वालों की शिकायत की. (crime in khandwa)
जंगल में मिली बदमाशों की कार
विधायक पर हुए हमले की जानकारी लगने पर नर्मदानगर थाना, मूंदी थाना और पुनासा चौकी पुलिस की टीम बदमाशों की तलाश में लग गई. एसडीओपी राकेश पेंड्रो भी स्टाफ के साथ बदमाशों को तलाशते रहे. एसडीओपी पेंड्रो ने बताया कि विधायक की कार को कट मारकर भाग बदमाशों की कार ग्राम भुईफल के जंगल में लावारिस हालत में मिली है. विधायक की कार कट मारने वाले पुनास क्षेत्र के ही है. कार मालिक अजय वर्मा को पुलिस ने हिरासत में लिया है. आरोपितों की तलाश की जा रही है.