खंडवा। 71वां गणतंत्र दिवस देशभर में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. खंडवा के गुरुगोविंद सिंह स्टेडियम में प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. जवानों ने शानदार मार्च पास्ट किया, जिसमें पुलिस, एनसीसी कैडेट, रेडक्रॉस के जवान शामिल हुए. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के भाषण का वाचन किया.
वहीं स्कूली बच्चों ने कई प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें देश की विभिन्न संस्कृतियों की झलक पेश की गई. बच्चों की इस मनमोहक प्रस्तुति ने वहां उपस्थित लोगों का मन मोह लिया.