खंडवा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्यप्रान्त का 52वा प्रांतीय अधिवेशन खंडवा में होगा. ये अधिवेशन 27 से 29 दिसंबर तक तीन दिन तक चलेगा जिसमें दो प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. इसमें 34 जिलों के लगभग 1500 विद्यार्थी शामिल होंगे. अधिवेशन में छात्रों के लिए दो प्रस्ताव रखे गए हैं, पहला 'प्रदेश का वर्तमान परिदृश्य' और दूसरा 'प्रदेश का शैक्षिक परिदृश्य'.
मध्य प्रांत को मंत्री नीलेश सोलंकी ने बताया कि धूनीवाले दादाजी की नगरी खंडवा में ये विशाल विद्यार्थी महाकुंभ 25 साल बाद हो रहा है.