खंडवा। कोरोना को हराने के लिए लॉकडाउन जारी है. इस बीच फल और सब्जी उत्पादक किसानों की फसलें सबसे अधिक प्रभावित हुई हैं. किसान अपनी उपज मंडी नहीं ले जा पा रहे हैं. जिसके चलते किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिले में तरबूज उत्पादक किसानों को इस बार काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है.
जिले के भैरूखेड़ा गांव के किसान शिवनारायण पटेल डेढ़ एकड़ में तरबूज की खेती करते हैं. जहां हर साल उन्हें करीब 80 हजार का मुनाफा तरबूज की खेती से होता था, इस बार स्थिति काफी अलग है. लॉकडाउन के चलते वे अपने तरबूज की फसल को मंडी तक नहीं ले जा पा रहे हैं.
कुछ व्यापारी उनके खेत पर जाकर तरबूज खरीद रहें हैं. फिर भी उन्हें नुकसाना उठाना पड़ रहा है. वे 4 रुपए प्रति किलो के भाव से तरबूज बेच रहे हैं, जिसके चलते उन्हें अपनी फसल का लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा है. जिले में इस बार तरबूज की खेती को काफी नुकसान हुआ है. लेकिन एक फायदा ये हुआ कि आम लोग तरबूज को कम दाम पर खरीद रहे हैं.