खंडवा। इस समय पूरे देश में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है. रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में कई दवाई कंपनियां इस महामारी से निजात पाने के लिए जोरों-शोरों से दवाई बनाने में जुटी हुई हैं. वहीं इस कोरोना काल में खुद को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लोगों को अपना इम्यून सिस्टम बूस्ट-अप रखने के लिए कहा जा रहा है. ऐसे में आमजन को संक्रमण से बचाने के लिए खंडवा कृषि विज्ञान केंद्र उपयोगी औषधीय पौधों की खेती कर रहा है. इन पौधों में करीब 30 से ज्यादा प्रजातियों 1500 से ज्यादा औषधीय पौधे तैयार किए गए हैं. ये पौधे लोगों को काफी कम कीमत में मुहैया कराए जा रहे हैं.
देशभर में अब तक लगभग 22 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं खंडवा जिले में अब तक 700 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे हालातों को देखते हुए कृषि विज्ञान केंद्र आम लोगों के लिए औषधीय पौधों की खेती कर रहा हैं. यह औषधीय पौधे मनुष्य में इम्युनिटी (रोग प्रतिरोधक) क्षमता को बढ़ाते हैं. इसे देखते हुए यहां पर तकरीबन 30 से ज्यादा प्रजातियों के पौधों को उगाया जा रहा है.
कम दामों में कराया जा रहा मुहैया
क़ृषि विज्ञान केंद्र में लोगों को ये औषधीय पौधें बेहद कम कीमत में मुहैया कराए जा रहे हैं. बता दें यहां सभी पौधों की कीमत सिर्फ 25 रुपए है. कृषि वैज्ञानिक वाय के शुक्ला बताते हैं कि ये पैसे इसलिए लोगों से लिए जा रहे हैं ताकि लोग उन पौधों की सुरक्षा करें. फ्री का पौधा समझकर उसे बदहाली पर न छोड़ दें.
कई औषधीय पौधें हैं शामिल
कृषि वैज्ञानिक वाय के शुक्ला ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऐसे पौधों को डेवलप किया जा रहा है, जो शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाते हैं. यहां लेमनग्रास, शतावर, गिलोय, अडूसा, नीम, मीठा नीम, तुलसी, दमबेल, गुड़मार, पपीता, सुरजना, कालमेघ, निरगुंड, खस घास, पाई, काला धतूरा, सिट्रोनेला, पामारोजा, वेटीवर, अमाड़ी, आदि कई औषधीय पौधों का वितरण किया जा रहा है. इसका उद्देश्य लोगों में इन औषधीय पौधों के बारे में जागरूकता लाना है.
ये भी पढ़ें- वाह ! क्या कोविड केयर सेंटर है...टीवी और गेम्स में मरीज मस्त, रिकवरी रेट भी जबरदस्त
महिलाओं में ज्यादा है जागरूकता
कृषि वैज्ञानिक वाय के शुक्ला बताते हैं कि यहां रोजाना 30-35 लोगों का आना होता है. इनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं. इसका कारण यह है कि महिलाएं ज्यादा जागरूक हैं. वहीं कई लोग अपने ऑफिस का काम खत्म करने के बाद आते हैं.
घरों में लगाने की अपील
कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक वाय के शुक्ला ने आम लोगों से अपील की है कि वे कृषि विज्ञान केंद्र आकर इन औषधीय पौधों का लाभ उठाएं और इन्हें ले जाकर अपने घरों में लगाएं, ताकि इन पौधों की मदद से लोगों की इम्युनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो.