ETV Bharat / state

Khandwa Road Accident: बस और ट्रक की आमने-सामने से भिड़ंत, 22 यात्री घायल, 11 की हालत गंभीर, इलाज जारी - Khandwa truck hit bus

खंडवा जिले के दगड़िया गांव में बस और ट्रक की आपस में भिड़ंत हो गई. (Khandwa Road Accident) इस हादसे में बस में सवार 22 से अधिक यात्री घायल हो गए जबकि, 11 यात्रियों की हालत गंभीर है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

Khandwa Road Accident
खंडवा सड़क दुर्घटना
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 7:46 PM IST

खंडवा। हरदा जा रही बस को दगड़िया गांव के पास ट्रक ने टक्कर मार दी. (Khandwa Bus Truck Accident) बस और ट्रक की आमने सामने हुई इस भिड़ंत में बस में सवार 22 यात्री घायल हो गए, जिसमें 11 यात्रियों की हालत गंभीर है. सभी को खंडवा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (Khandwa Government Hospital) घटनास्थल पर हरसूद एसडीओपी (SDOP) के साथ किल्लौद और हरसूद थाने के पुलिसकर्मी (Police) भी पहुंचे. लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया.

Khandwa Bus Truck Accident
बस, ट्रक की भिड़ंत

आमने सामने हुई भिड़ंत: रविवार की दोपहर सवारी बैठाकर बस हरदा के लिए निकली थी. इस दौरान दगड़िया गांव के पास बस और ट्रक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में बस में सवार यात्री घायल हाे गए. किसी के हाथ तो किसी के सिर से खून बहने लगा. दर्द भरी पुकार सुनकर राह चलते लोग रुक गए. बस में फंसे सभी को बाहर निकालने लगे. इस बीच सूचना मिलते ही हरसूद एसडीओपी और हरसूद थाना पुलिस भी पहुंच गई. बस और ट्रक की टक्कर में 22 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. सभी का उपचार किया जा रहा है.

Betul Truck Fire: दो ट्रकों में भिड़ंत, एक का डीजल टैंक फटने से लगी आग, देखें Video

22 यात्री घायल, 11 हालत गंभीर: सोनखेड़ी निवासी ज्वाला पवार, विजय चंपालाल, पवन, राजमणी, सुनीता पवार, संध्या पवार, राजेश दुर्गासिंह, दिनकर पंवार, देवेंद्र रामचंद्र के साथ सावलीखेड़ा निवासी अजय भगवान सिंह, दीपक, अल्का, रुपाली, साक्षी, कलाबाई, समोती बाई, गंगाबाई, भोला धनसिंह, निवासी टिमरनी और प्रीतक निवासी धारकवाड़ी घायल हुए है. घायलों में गंगाबाई, अल्का, दीपक, अजय, कलबाई, राजेश, राजमणी, पवन और विजय की हालत गंभीर है. सभी को जिला अस्पताल भेजा गया है.

खंडवा। हरदा जा रही बस को दगड़िया गांव के पास ट्रक ने टक्कर मार दी. (Khandwa Bus Truck Accident) बस और ट्रक की आमने सामने हुई इस भिड़ंत में बस में सवार 22 यात्री घायल हो गए, जिसमें 11 यात्रियों की हालत गंभीर है. सभी को खंडवा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (Khandwa Government Hospital) घटनास्थल पर हरसूद एसडीओपी (SDOP) के साथ किल्लौद और हरसूद थाने के पुलिसकर्मी (Police) भी पहुंचे. लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया.

Khandwa Bus Truck Accident
बस, ट्रक की भिड़ंत

आमने सामने हुई भिड़ंत: रविवार की दोपहर सवारी बैठाकर बस हरदा के लिए निकली थी. इस दौरान दगड़िया गांव के पास बस और ट्रक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में बस में सवार यात्री घायल हाे गए. किसी के हाथ तो किसी के सिर से खून बहने लगा. दर्द भरी पुकार सुनकर राह चलते लोग रुक गए. बस में फंसे सभी को बाहर निकालने लगे. इस बीच सूचना मिलते ही हरसूद एसडीओपी और हरसूद थाना पुलिस भी पहुंच गई. बस और ट्रक की टक्कर में 22 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. सभी का उपचार किया जा रहा है.

Betul Truck Fire: दो ट्रकों में भिड़ंत, एक का डीजल टैंक फटने से लगी आग, देखें Video

22 यात्री घायल, 11 हालत गंभीर: सोनखेड़ी निवासी ज्वाला पवार, विजय चंपालाल, पवन, राजमणी, सुनीता पवार, संध्या पवार, राजेश दुर्गासिंह, दिनकर पंवार, देवेंद्र रामचंद्र के साथ सावलीखेड़ा निवासी अजय भगवान सिंह, दीपक, अल्का, रुपाली, साक्षी, कलाबाई, समोती बाई, गंगाबाई, भोला धनसिंह, निवासी टिमरनी और प्रीतक निवासी धारकवाड़ी घायल हुए है. घायलों में गंगाबाई, अल्का, दीपक, अजय, कलबाई, राजेश, राजमणी, पवन और विजय की हालत गंभीर है. सभी को जिला अस्पताल भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.