खंडवा। खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को खंडवा के बड़ा बम चौराहे पर आमसभा को संबोधत किया. जहां उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कई गंभीर आरोप लगाए. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार की सरकार बनकर रह गई थी, और वल्लभ भवन एक भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया था. पूर्व सीएम को घेरते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि जब उन्होंने कमलनाथ को उनके वादे याद दिलाने के लिए गुहार लगाई, तो उन्होंने सड़क पर उतर जाओ कहा. जैसे ही वह सड़क पर उतरे तो पूरी कांग्रेस सरकार सड़क पर आ गई.
'महाराज' के कांग्रेस पर आरोप
ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को विमान से खंडवा पहुंचे थे. जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में आमसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक और जहां बीजेपी सरकार की योजनाओं का गुणगान किया, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पर निशाना भी साधा. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की सरकार तबादलों की सरकार रही है, भ्रष्टाचार की सरकार रही है, विधानसभा को भ्रष्टाचार का अड्डा इन लोगों ने बना दिया था.
अपने संबोधन में सिंधिया ने केंद्र और मध्यप्रदेश की सरकार को डबल इंजन की सरकार बताया. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार रहेगी तो क्षेत्र का विकास होगा. कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग, विधायक देवेंद्र वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश डोंगरे, लोकसभा उपचुनाव प्रभारी कविता पाटीदार सहित अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहे.