खंडवा। पाकिस्तान से आकर भारतीय लड़के से शादी रचाने वाली सीमा हैदर आजकल चर्चा में है. वह दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में अपनी ससुराल में 4 बच्चों के साथ है. सीमा हिंदू धर्म अपनाकर बहुत खुश है. धर्म परिवर्तन कर शादी करने के मामले लगातार हाईलाइट्स हो रहे हैं. ऐसे में खंडवा में भी एक मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के से शादी रचाई. शादी करने के बाद रूबीना से रक्षा बनी इस युवती ने सनातन धर्म से प्रभावित होने के बारे में बताया. उसने बताया कि इस धर्म में महिलाओं का बहुत सम्मान किया जाता है.
दो साल से प्रेम प्रसंग : बुरहानपुर के प्रतीक सोलंकी और रुबीना के बीच करीब दो साल से प्यार था. दोनों के धर्म अलग होने से परिवार शादी को तैयार नहीं हो रहे थे. इसके लिए दोनों ने धर्म की बेड़ियों को तोड़कर सावन माह में खंडवा आकर महादेवगढ़ मंदिर में आकर शादी कर ली. रूबीना ने बताया कि बुरहानपुर के प्रतीक सोलंकी और वह एक-दूसरे को पसंद करते थे. हमने प्रेम विवाह रचाया है. सनातन के प्रति लगाव के चलते ये कदम उठाया है. बचपन से ही वह हिंदू समाज के पर्व देखती आई है. उसका कहना है कि सनातन धर्म से वह बचपन से ही प्रभावित है.
ये खबर भी पढ़ें... |
शुरू से ही सनातन धर्म से लगाव : रूबीना से रक्षा बनी युवती के यहां आने पर मंदिर के संरक्षक अशोक पालीवाल कहते हैं कि उस बहन का शुरू से ही मन सनातन में है. इसलिए वो यहां आई. प्रेम विवाह रचाया और खंडवा के महादेवगढ़ मंदिर से जुड़ गए. रूबीना की पहचान भी अब रक्षा के रूप में हो रही है. ये दोनों यहां महादेवगढ़ में भगवान भोलेनाथ की पूजा करने के साथ ही उनकी आरती में भी शामिल हो रहे हैं. रूबीना से रक्षा बनी युवती ने सनातन के प्रति लगाव के चलते ये कदम उठाया है. रूबीना से रक्षा बनी युवती ने शिव मंदिर में अपने पति के साथ शिव की आराधना की.