ETV Bharat / state

RPF ने 3 करोड़ 20 लाख रुपए के साथ दो युवकों को पकड़ा, बनारस से मुंबई ले जा रहे थे पैसे

RPF ने खंडवा रेलवे स्टेशन पर 3 करोड़ 20 लाख रुपए के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक बनारस से मुंबई जा रहे थे. तलाशी में उनके बैग से इतनी बड़ी रकम मिली है.

RPF
RPF
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 10:54 PM IST

खंडवा। RPF ने खंडवा रेलवे स्टेशन पर 3 करोड़ 20 लाख रुपए के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक बनारस से मुंबई जा रहे थे. तलाशी में उनके बैग में 3 करोड़ 20 लाख रुपए भी मिले हैं. सभी नोट 2 हजार रुपए के रखे हुए थे. इतनी बड़ी संख्या में पैसे मिलने के बाद आरपीएफ ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दिया है.

उपचुनाव की वजह से लगी है आचार संहिता

खंडवा में लोकसभा उपचुनाव होने हैं, जिसके चलते यहां आचार संहिता लगी हुई है. जिसका पालन पुलिस द्वारा करवाया जा रहा है. रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस संदिग्ध लोगों को तलाश कर करवाई करने में लगी हुई है. सोमवार को RPF को सूचना मिली थी कि महानगरी एक्स्प्रेस से दो संग्दिध व्यक्ति कुछ संग्दिध वस्तु लेकर यात्रा कर रहे हैं. सूचना पाते ही RPF की संयुक्त टीम ने महानगरी एक्सप्रेस में तलाशी शुरू की.

बनारस से मुबई ले जा रहे थे पैसे

महानगरी एक्सप्रेस के एसी कोच B1 में दो संग्दिध व्यक्ति मिले. जिनके पास दो ट्रॉली बैग थे. आरपीएफ थाना प्रभारी जयसिंह ने बताया कि पूछताछ में जब युवक जानकारी नहीं दे पाए, तो उन्हें RPF थाने ले जाकर तलाशी ली गई. जैसे ही बैग खोला तो उसमें 2000 के नए नोट भरे थे. सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये पैसा बनारस से मुंबई ले जा रहे थे. उन्हें यह पैसे एक सुनार ने दिए थे. वह किसी और के लिए पैसे लेकर यह काम कर रहे थे.

7 दिन बाद MP में हो जाएगा अंधेरा! सिंगाजी और बिरसिंहपुर में 3 दिन, तो सारणी पावर प्लांट में 7 दिन का कोयला बचा

जांच के लिए DRI को सौंपे गए आरोपी

आरपीएफ पुलिस के मुताबिक, इतने पैसे से चुनाव को प्रभावित किया जा सकता है. लेकिन पकड़ाए गए आरोपियों के पास बनारस से मुंबई तक का टिकट होना पाया गया है. इन लोगों की तलाश डीआरआई टीम को भी थी. इसलिए आगे की जांच के लिए इन्हें डीआरआई टीम के हवाले कर दिया गया है.

खंडवा। RPF ने खंडवा रेलवे स्टेशन पर 3 करोड़ 20 लाख रुपए के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक बनारस से मुंबई जा रहे थे. तलाशी में उनके बैग में 3 करोड़ 20 लाख रुपए भी मिले हैं. सभी नोट 2 हजार रुपए के रखे हुए थे. इतनी बड़ी संख्या में पैसे मिलने के बाद आरपीएफ ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दिया है.

उपचुनाव की वजह से लगी है आचार संहिता

खंडवा में लोकसभा उपचुनाव होने हैं, जिसके चलते यहां आचार संहिता लगी हुई है. जिसका पालन पुलिस द्वारा करवाया जा रहा है. रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस संदिग्ध लोगों को तलाश कर करवाई करने में लगी हुई है. सोमवार को RPF को सूचना मिली थी कि महानगरी एक्स्प्रेस से दो संग्दिध व्यक्ति कुछ संग्दिध वस्तु लेकर यात्रा कर रहे हैं. सूचना पाते ही RPF की संयुक्त टीम ने महानगरी एक्सप्रेस में तलाशी शुरू की.

बनारस से मुबई ले जा रहे थे पैसे

महानगरी एक्सप्रेस के एसी कोच B1 में दो संग्दिध व्यक्ति मिले. जिनके पास दो ट्रॉली बैग थे. आरपीएफ थाना प्रभारी जयसिंह ने बताया कि पूछताछ में जब युवक जानकारी नहीं दे पाए, तो उन्हें RPF थाने ले जाकर तलाशी ली गई. जैसे ही बैग खोला तो उसमें 2000 के नए नोट भरे थे. सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये पैसा बनारस से मुंबई ले जा रहे थे. उन्हें यह पैसे एक सुनार ने दिए थे. वह किसी और के लिए पैसे लेकर यह काम कर रहे थे.

7 दिन बाद MP में हो जाएगा अंधेरा! सिंगाजी और बिरसिंहपुर में 3 दिन, तो सारणी पावर प्लांट में 7 दिन का कोयला बचा

जांच के लिए DRI को सौंपे गए आरोपी

आरपीएफ पुलिस के मुताबिक, इतने पैसे से चुनाव को प्रभावित किया जा सकता है. लेकिन पकड़ाए गए आरोपियों के पास बनारस से मुंबई तक का टिकट होना पाया गया है. इन लोगों की तलाश डीआरआई टीम को भी थी. इसलिए आगे की जांच के लिए इन्हें डीआरआई टीम के हवाले कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.