ETV Bharat / state

MP के मंत्री ने राहुल गांधी की उम्र और शादी पर ली चुटकी, 55 साल के बूढ़े हो गए हैं राहुल - विजय शाह का राहुल गांधी पर तंज

मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह का खंडवा में दिया गया भाषण सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. शाह पब्लिक के सामने राहुल की उम्र और उनकी शादी न होने पर मजाक उड़ाते हुए दिख रहे हैं. लोगो से कह रहे हैं की समय पर शादी कर देना चाहिए जिससे लोग हंसी न उड़ा सकें. (MP Minister Vijay Shah) (Vijay Shah Targets Rahul Gandhi Marriage)

Minister Vijay Shah made fun of Rahul Gandhi
मंत्री विजय शाह ने उड़ाया राहुल गांधी का मजाक
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 11:05 AM IST

Updated : Sep 26, 2022, 12:26 PM IST

भोपाल/खंडवा। हरसूद में शिवराज सरकार में वन मंत्री विजय शाह अपने अंदाज में राहुल गांधी की उम्र पर चुटकी लेते दिखे. विजय शाह जनता से कह रहे हैं की राहुल गांधी 55 साल के बूढ़े हो गए हैं, और अभी तक शादी नहीं हो रही है. शाह कहते हैं कि मेरा बेटा 28 साल का हो गया है उसकी शादी हो गई है और यदि नही होती तो लोग तरह तरह की बाते करते हैं. औरतें कानाफूसी करने लगती हैं कि आखिर वजह क्या है, कुछ गड़बड़ तो नहीं जिसके चलते शादी नहीं हो रही.

मंत्री विजय शाह ने उड़ाया राहुल गांधी का मजाक

राहुल गांधी बीजेपी के निशाने पर: नगरीय निकाय हरसूद में 27 सितंबर को मतदान होना है.सभी नेता वोट के लिए अलग अलग जतन में जुटे हैं. बीजेपी के नेता कांग्रेस को घेरने में लगे हैं. खासतौर से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में जुट रही भीड़ से बीजेपी परेशान है. यही वजह है बीजेपी नेताओं के निशाने पर राहुल गांधी हैं. कभी उनकी टीशर्ट को लेकर सवाल उठाते हैं तो कभी उनकी लक्जरी बस में सुविधाओं को लेकर.

निकाय चुनाव में बीजेपी के 11 बागी मैदान में: हरसूद में निकाय चुनाव होने जा रहे हैं. यहां पर बीजेपी के 11 बागी मैदान में हैं. कांग्रेस भी मैदान में अपना दम लगा रही है. बीजेपी की टक्कर कांग्रेस से है, लिहाजा एक दूसरे के खिलाफ जमकर आग उगल रहे हैं.

MP में मंत्री शाह की जुबान फिसली, कहा-भाजपा न जीते इसकी जिम्मेदारी पार्टी ने मुझे दी

पहले भी शाह के वीडियो वायरल हो चुके हैं: इसके पहले एक वीडियो में मंत्री कुछ स्कूली छात्राओं से बात कर रहे थे. इस दौरान वो एक छात्रा से उसका नाम पूछते हैं, जिसके बाद छात्रा ने अपना नाम शिवानी किरार बताया. छात्रा का नाम सुनने के बाद मंत्री विजय शाह ने मजाक में एसडीएम से कहा, सीएम साहब की जाति की है, ध्यान रखो. इसके बाद आस-पास खड़े लोग जमकर हंसने लगते हैं. विजय शाह मंत्री का और एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वे पचमढ़ी में हुए तेंदुए के हमले की गंभीर घटना को मजाकिया अंदाज में सुना रहे थे. साथ ही वन मंत्री लोगों को यह सलाह दे रहे थे कि अगर खर्राटे भरे तो तेंदुआ आ जाएगा. मंत्री इतने में ही नहीं रुके बल्कि नाक से गुर्राने की आवाज निकाल कर बताया कि ऐसा नहीं करना है, वरना तेंदुआ आपकी नाक पर हमला कर देगा. इसके बाद मंत्री सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी हुए थे.
(MP Minister Vijay Shah) (Vijay Shah Targets Rahul Gandhi Marriage) (Forest Minister Vijay Shah speech viral)

भोपाल/खंडवा। हरसूद में शिवराज सरकार में वन मंत्री विजय शाह अपने अंदाज में राहुल गांधी की उम्र पर चुटकी लेते दिखे. विजय शाह जनता से कह रहे हैं की राहुल गांधी 55 साल के बूढ़े हो गए हैं, और अभी तक शादी नहीं हो रही है. शाह कहते हैं कि मेरा बेटा 28 साल का हो गया है उसकी शादी हो गई है और यदि नही होती तो लोग तरह तरह की बाते करते हैं. औरतें कानाफूसी करने लगती हैं कि आखिर वजह क्या है, कुछ गड़बड़ तो नहीं जिसके चलते शादी नहीं हो रही.

मंत्री विजय शाह ने उड़ाया राहुल गांधी का मजाक

राहुल गांधी बीजेपी के निशाने पर: नगरीय निकाय हरसूद में 27 सितंबर को मतदान होना है.सभी नेता वोट के लिए अलग अलग जतन में जुटे हैं. बीजेपी के नेता कांग्रेस को घेरने में लगे हैं. खासतौर से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में जुट रही भीड़ से बीजेपी परेशान है. यही वजह है बीजेपी नेताओं के निशाने पर राहुल गांधी हैं. कभी उनकी टीशर्ट को लेकर सवाल उठाते हैं तो कभी उनकी लक्जरी बस में सुविधाओं को लेकर.

निकाय चुनाव में बीजेपी के 11 बागी मैदान में: हरसूद में निकाय चुनाव होने जा रहे हैं. यहां पर बीजेपी के 11 बागी मैदान में हैं. कांग्रेस भी मैदान में अपना दम लगा रही है. बीजेपी की टक्कर कांग्रेस से है, लिहाजा एक दूसरे के खिलाफ जमकर आग उगल रहे हैं.

MP में मंत्री शाह की जुबान फिसली, कहा-भाजपा न जीते इसकी जिम्मेदारी पार्टी ने मुझे दी

पहले भी शाह के वीडियो वायरल हो चुके हैं: इसके पहले एक वीडियो में मंत्री कुछ स्कूली छात्राओं से बात कर रहे थे. इस दौरान वो एक छात्रा से उसका नाम पूछते हैं, जिसके बाद छात्रा ने अपना नाम शिवानी किरार बताया. छात्रा का नाम सुनने के बाद मंत्री विजय शाह ने मजाक में एसडीएम से कहा, सीएम साहब की जाति की है, ध्यान रखो. इसके बाद आस-पास खड़े लोग जमकर हंसने लगते हैं. विजय शाह मंत्री का और एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वे पचमढ़ी में हुए तेंदुए के हमले की गंभीर घटना को मजाकिया अंदाज में सुना रहे थे. साथ ही वन मंत्री लोगों को यह सलाह दे रहे थे कि अगर खर्राटे भरे तो तेंदुआ आ जाएगा. मंत्री इतने में ही नहीं रुके बल्कि नाक से गुर्राने की आवाज निकाल कर बताया कि ऐसा नहीं करना है, वरना तेंदुआ आपकी नाक पर हमला कर देगा. इसके बाद मंत्री सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी हुए थे.
(MP Minister Vijay Shah) (Vijay Shah Targets Rahul Gandhi Marriage) (Forest Minister Vijay Shah speech viral)

Last Updated : Sep 26, 2022, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.