खंडवा। प्रदेश के वनमंत्री विजय शाह के विधानसभा क्षेत्र में एक महिला ने सड़क पर बच्चे काे जन्म दिया. प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला को बाइक से हरसूद अस्पताल लाया जा रहा था. इस बीच रास्ते में उसने बच्चे को जन्म दे दिया. परिवार ने आशा कार्यकर्ता पर आरोप लगाते हुए कहा कि, जब उन्होंने आशा कार्यकर्ता को प्रसव पीड़ा के बारे में बताया तो उसने समय नहीं होने का बहाना बता दिया था. (Khandwa health department negligence) (Khandwa on road delivery)
आशा कार्यकर्ता की लापरवाही: मामला हरसूद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रामजीपुरा का है. महिला के ससुर सालकराम धुर्वे ने बताया कि, बहू को प्रसव पीड़ा हो रही थी. वे उसे गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे. यहां मौजूद आशा कार्यकर्ता ने बहू को अस्पताल ले जाने से मना कर दिया. उसने कहा कि, मेरे पास अभी समय नही है. शाम चार बजे के बाद हरसूद अस्पताल जाउंगी तभी चलना. उन्होंने बताया कि, बहू प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी. उसकी हालत चिंताजनक थी, लेकिन आशा कार्यकर्ता का दिल नहीं पसीजा. डायल 100 और जननी एक्सप्रेस को भी फाेन किया गया था, लेकिन कहीं से भी मदद नहीं मिली.
सतना ट्रेन में महिला यात्री ने दिया नवजात शिशु को जन्म, मां और बच्ची दोनों सकुशल
रास्ते में दिया बच्चे को जन्म: महिला को अस्पतला ले जाने के लिए किसी तरह की मदद नही मिली तो परिवार के लोग बाइक से हरसूद लेकर जाने लगे. इस बीच रास्ते में महिला की हालत खराब हो गई. प्रसव पीड़ा तेज होने पर उसने बाइक रुकवाई. सड़क पर ही उसे उतारा गया. इस दौरान उसने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. हालांकि, बाद में राहगीरों ने मदद की और जच्चा-बच्चा को हरसूद अस्पताल ले जाया गया. यहां दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं. (Khandwa health department negligence) (Khandwa on road delivery) (Khandwa Health Department)